लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अमित कुमार श्रीवास्तव ने भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग की अधिसूचना (eF.No.4/4(i)/2024-BO.I) के तहत, 24 नवंबर 2025 की प्रभावी तिथि से पंजाब नेशनल बैंक के बोर्ड में कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनका कार्यकाल तीन साल या सेवानिवृत्ति की आयु तक, जो भी पहले हो, रहेगा।
वह अपने साथ 31 वर्षों से अधिक का समृद्ध और बहुआयामी बैंकिंग अनुभव लेकर आए हैं। अपने विशिष्ट करियर के दौरान, उन्होंने शाखा बैंकिंग, ट्रेजरी प्रबंधन और जोखिम प्रबंधन सहित कई महत्वपूर्ण परिचालन और नेतृत्वकारी पदों पर कार्य किया है, जिससे उन्हें बैंकिंग परिदृश्य की गहन और समग्र समझ बनाने में मदद मिली है।
श्री श्रीवास्तव ने मार्च’94 में अपनी प्रोफेशनल यात्रा शुरू की और तब से उन्होंने विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है, जिसमें पीएनबी के जोधपुर अंचल के जोनल प्रबंधक का पद भी शामिल है। इस पदोन्नति से पहले, उन्होंने पीएनबी के क्रेडिट समीक्षा एवं निगरानी विभाग में सीजीएम और ग्रुप चीफ रिस्क ऑफीसर के रूप में कार्य किया। जहाँ उन्होंने बैंक के रिस्क गवर्नेंस को मजबूत करने, मजबूत ढाँचों को संस्थागत बनाने और पूरे संगठन में विवेकपूर्ण जोखिम प्रबंधन की संस्कृति को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
वह बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के पूर्व छात्र हैं। जिन्होंने विज्ञान में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री और आईसीएफएआई से ट्रेजरी एवं फॉरेक्स मैनेजमेंट में स्नातकोत्तर डिप्लोमा प्राप्त किया है। वह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकर्स के एक सर्टिफाइड एसोसिएट (सीएआईआईबी) भी हैं। उन्होंने आधुनिक जोखिम, सस्टेनेबिलिटी और वित्तीय प्रबंधन प्रथाओं पर अपनी मजबूत पकड़ को दर्शाते हुए, विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रमाण-पत्र अर्जित किए हैं, जिनमें जीएआरपी (यूएसए) से सस्टेनेबिलिटी एंड क्लाइमेट रिस्क (एससीआर) प्रमाणन, प्रोफेशनल रिस्क मैनेजर, और रिस्क इन फाइनेंशियल सर्विसेज़ शामिल हैं।
उनके इस पद पर नियुक्त होने से, पीएनबी ने अपने नेतृत्व की कतार को और मजबूत किया है, जिससे गवर्नेंस उत्कृष्टता, रणनीतिक दूरदर्शिता, टिकाऊ विकास और व्यापार विस्तार के प्रति उसकी प्रतिबद्धता सुदृढ़ होती है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal