Sunday , November 23 2025

रवीना टंडन ने इंडियन आइडल के मंच पर मचाया 90 के दशक का हंगामा!

मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंडियन आइडल सीज़न 16 लगातार चला रहा है #YaadonKiPlaylist (यादों की प्लेलिस्ट)। इस हफ्ते का एपिसोड 90 के दशक के संगीत और यादों का एक शानदार जश्न बनने जा रहा है, जब बॉलीवुड की अल्टीमेट दीवा और ओरिजिनल “टिप टिप” गर्ल रवीना टंडन शो के मंच पर अपनी खूबसूरत पीली साड़ी में शिरकत करेंगी।

अपने उत्साह को साझा करते हुए रवीना टंडन कहती हैं,  “इंडियन आइडल के मंच पर कदम रखना ऐसा लगता है जैसे किसी लाइव कॉन्सर्ट में आ गए हों, जो मुझे तुरंत एक म्यूज़िकल दुनिया में ले जाता है। ‘यादों की प्लेलिस्ट’ थीम मेरे लिए बिल्कुल नॉस्टैल्जिक है, क्योंकि यह उन सभी न भूलने वाले 90 के दशक के गानों को फिर से जिंदा कर देता है जिनके साथ हम बड़े हुए, नाचे और परफॉर्म किए। मैं सचमुच बहुत उत्साहित हूं कि इस शो का हिस्सा बनकर इन कमाल के यंग सिंगर्स के जरिए उन आइकॉनिक धुनों को फिर से जी सकूं और पुरानी यादों के साथ–साथ नई यादें भी बना सकूं।”

रवीना न सिर्फ़ नॉस्टैल्जिया लेकर आई, बल्कि बादशाह के जन्मदिन को भी एक मस्ती भरे सेलिब्रेशन में बदल दिया। उनका सदाबहार करिश्मा एपिसोड की थीम से बखूबी मेल खाता है, जब वे बादशाह के साथ स्टेज पर आकर पराठा बनाते हुए एक अनोखा पल रचती हैं। जो आगे चलकर इस सीज़न के सबसे प्यारे और ‘सिर्फ़ इंडियन आइडल पर ही देखने को मिलेंगे’ वाले लम्हों में से एक बन जाता है।

कुकिंग चैलेंज के दौरान बादशाह मज़ाक में कहते हैं, “रवीना जी, मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे आपके साथ पराठा बनाने का मौका मिलेगा!” रवीना भी पूरे अपनत्व के साथ न सिर्फ़ उन्हें परफेक्ट पराठा बनाना सिखाती हैं, बल्कि प्यार से एक कौर खिलाती भी हैं, और इसी के साथ एक ऐसा ओजी मोमेंट बन जाता है जिसे फ़ैन्स बार–बार देखना चाहेंगे।

यह स्पेशल एपिसोड चमक, चुलबुलेपन और खालिस बॉलीवुड एनर्जी से भरपूर होगा। कंटेस्टेंट्स रवीना के कुछ सबसे आइकॉनिक गानों पर परफॉर्म करते हुए मंच पर आग लगा देंगे — हंगामा हो गया से लेकर अखियों से गोली मारे और कई ऐसे चार्टबस्टर्स जो आज भी हर प्लेलिस्ट पर राज करते हैं।

इस स्पेशल एपिसोड को मिस न करें — इंडियन आइडल सीज़न 16, इस शनिवार और रविवार रात 8:00 बजे, सिर्फ़ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर