Thursday , November 20 2025

फ़ीनिक्स यूनाइटेड : ग्रैंड वेडिंग फ़ेस्ट में खरीदारी संग जीते आकर्षक उपहार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शादी के माहौल को और खास बनाने के लिए फ़ीनिक्स यूनाइटेड ‘द ग्रैंड वेडिंग फ़ेस्ट 2025’ आयोजित कर रहा है। खरीदारों के लिए यह फ़ेस्ट न सिर्फ खरीदारी का शानदार अवसर है, बल्कि सजावट, रंगों और उत्साह से भरा एक अनुभव भी है।

मॉल में आने वाले ग्राहकों को कई आकर्षक तोहफ़े भी दिए जा रहे हैं। ₹5,999 या उससे अधिक की खरीदारी पर ग्राहकों को सुनिश्चित उपहार वाउचर मिल रहे हैं। वहीं ₹9,999 या उससे अधिक की खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सुनिश्चित वाउचर के साथ लकी ड्रॉ में शामिल होने का अवसर दिया जा रहा है। इस लकी ड्रॉ से 3 लकी कपल्स को ₹25,000 के डोमेस्टिक वकेशन उपहार वाउचर भी मिलेंगे।

फ़ेस्ट के दौरान वेडिंग फ़ैशन, गहनों और अन्य पर 50% तक की छूट मिल रही है, जिससे शादी की तैयारी कर रहे परिवारों को किफ़ायती विकल्प मिल रहे हैं। इतना ही नहीं इस अवसर को खास बनाने के लिए पूरा मॉल वेडिंग थीम पर सजाया गया है, जिससे खरीदारों को उत्सव का वास्तविक माहौल महसूस हो रहा है।

फ़ीनिक्स मिल्स लिमिटेड के रीटेल डायरेक्टर (नॉर्थ) संजीव सरीन ने कहाकि फ़ीनिक्स यूनाइटेड का ‘द ग्रैंड वेडिंग फ़ेस्ट 2025’ उन परिवारों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जो शादी की खरीदारी को यादगार बनाना चाहते हैं। ग्राहकों को यादगार अनुभव देना फ़ीनिक्स यूनाइटेड की प्राथमिकता है और यह फ़ेस्ट उसी प्रयास का हिस्सा है।

यह वेडिंग फ़ेस्ट 15 नवम्बर से 30 नवम्बर 2025 तक फ़ीनिक्स यूनाइटेड में जारी है। शादी की तैयारियों में जुटे परिवारों के लिए यह एक अनूठा अवसर है, जहां उन्हें एक ही स्थान पर बेहतरीन ब्राण्ड, आकर्षक छूट और विशेष उपहार मिल रहे हैं।