Wednesday , November 19 2025

19वें राष्ट्रीय जम्बूरी सम्मेलन में एयरटेल प्रदान करेगा निर्बाध मोबाइल सेवाएं

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का 19वां राष्ट्रीय जम्बूरी 23 से 29 नवंबर 2025 तक डिफेन्स एक्सपो ग्राउंड, सेक्टर-15, वृंदावन योजना में आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय समागम पूरे देश से 30,000 से अधिक स्काउट्स एवं गाइड्स तथा 2,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों को एकजुट करेगा। 

आयोजन की प्रकृति और पैमाने को देखते हुए मजबूत दूरसंचार सेवाओं की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण थी। इसके लिए भारती एयरटेल लिमिटेड द्वारा कुल 8 बीटीएस लगाए गए, जिनमें 2 (2G), 4 (4G) एवं 2 (5G) बीटीएस शामिल हैं। इन उन्नत दूरसंचार संरचनाओं के माध्यम से आयोजन स्थल पर निर्बाध मोबाइल और डेटा सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

आयोजन में आये प्रतिभागियों को सुदृढ़ नेटवर्क सेवाओं  के साथ ही व्यापक डिजिटल सेवाओं उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु, उत्तर प्रदेश पूर्व एलएसए द्वारा वृंदावन योजना क्षेत्र में सभी प्रमुख मार्गों पर ड्राइव टेस्ट कर नेटवर्क गुणवत्ता (QoS) का विस्तृत मूल्यांकन किया गया। ड्राइव टेस्ट के परिणामों के आधार पर सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (TSPs) द्वारा नेटवर्क का आवश्यक अनुकूलन किया गया, जिससे आयोजन स्थल पर बेहतर कवरेज और सिग्नल उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। दूरसंचार अवसंरचना सेवा प्रदाता कंपनी, इंडस टावर्स लिमिटेड द्वारा दो सेल ऑन व्हील (CoW) टावर स्थापित किये गए है |

इन दोनों CoW टावरों का औपचारिक उद्घाटन बुधवार को अरुण कुमार वर्मा (अपर महानिदेशक, उत्तर प्रदेश (पूर्व) एल.एस.ए., दूरसंचार विभाग) द्वारा किया गया। उन्होंने इस पूरी पहल की आवश्यकता, बड़े आयोजनों में उच्च गुणवत्ता वाली दूरसंचार सेवाओं की अनिवार्यता, प्रतिभागियों की सुरक्षा एवं समन्वय में संचार की भूमिका तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन में सुचारु मोबाइल एवं डेटा सेवाओं के महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि सुदृढ़ और सुचारु दूरसंचार व्यवस्था भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय जम्बूरी के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान देगी तथा प्रतिभागियों, अधिकारियों और अतिथियों को विश्वसनीय एवं उच्च गुणवत्ता की दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ सुदृढ़ डिजिटल इंडिया का बोध कराएगी।