लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक विनय एम. तोन्से ने लखनऊ मण्डल के अपने दौरे में मेसर्स भारती सामाजिक सेवा संस्थान (एनजीओ) को बैंक के कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत शाहजहांपुर जिले में 20 ओपन जिम स्थापित करने के लिए 99 लाख रुपये का चेक भेंट किया। भारतीय स्टेट बैंक की इस पहल का उद्देश्य समुदाय में स्वास्थ्य और आरोग्य को बढ़ावा देना है।
इस अवसर पर, श्री तोन्से ने कहा, “शाहजहांपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर ओपन जिम स्थापित किए जाने से स्थानीय व्यक्तियों की फिटनेस उपकरणों तक पहुंच बढ़ेगी, जो एक सक्रिय जीवन शैली को प्रोत्साहित करेगा एवं उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाने में योगदान देगा।“
उन्होंने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का लगातार निर्वहन करते हुए सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है।
कार्यक्रम के दौरान, श्री तोन्से ने एसबीआई की सीतापुर शाखा के शताब्दी वर्ष समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का उल्लेख किया। साथ ही, उन्होंने मण्डल की 10 नई शाखाओं का वर्चुअल उदघाटन भी किया। जिससे बैंकिंग सेवाओं की पहुँच में विस्तार, वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहन तथा राज्य की आर्थिक नीतियों को समर्थन मिलेगा।
इन नई शाखाओं के साथ उत्तर प्रदेश में भारतीय स्टेट बैंक की कुल शाखाओं की संख्या बढ़कर 2353 हो गई है। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे भी उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal