Saturday , January 10 2026

ओमेक्स ने टीम-बिल्डिंग रिट्रीट का किया आयोजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ओमेक्स की ओर से ओमेक्स मेट्रो सिटी, रायबरेली रोड पर टीम-बिल्डिंग रिट्रीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का लक्ष्य टीम के बीच भरोसा, सहयोग और आपसी समझ को बढ़ाना था। सभी कर्मचारियों ने मिलकर ऐसी गतिविधियों में हिस्सा लिया, जिनसे टीम वर्क और संवाद और बेहतर हुआ।

ओमेक्स के बिज़नेस हेड अंजनी कुमार पांडेय ने कहाकि किसी भी कंपनी की असली ताक़त उसके लोग होते हैं। जब टीम एकजुट रहती है और सकारात्मक सोच के साथ काम करती है, तभी हम अपने ग्राहकों को अच्छा अनुभव दे पाते हैं। ओमेक्स हमेशा यही कोशिश करता है कि कर्मचारियों को बेहतर माहौल और सीखने के मौके मिलें। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न सिर्फ़ टीम को मजबूत बनाते हैं, बल्कि कंपनी की कामकाज की रफ्तार और ग्राहक सेवा को भी बेहतर करते हैं।