लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ZEE5 की नई वेब सीरीज़ थोड़े दूर थोड़े पास की कास्ट और क्रू के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उत्साह से भरी शानदार मौजूदगी देखने को मिली। जिसमें मोना सिंह, कुनाल रॉय कपूर, अमोल पराशर, आहना कुमरा, मंजोत सिंह, मिहिर आहूजा और कई अन्य शामिल थे।
इस रात में एक खास रंग तब जुड़ गया जब आदित्य रॉय कपूर और सिद्धार्थ रॉय कपूर अपने भाई कुनाल का हौसला बढ़ाने के लिए पहुंचे, जिससे यह पल एक खूबसूरत पारिवारिक जश्न में तब्दील हो गया।
अपनी दिल छू लेने वाली कहानी और भावनाओं से भरे अभिनय के कारण थोड़े दूर थोड़े पास ने 7 नवंबर को ZEE5 पर रिलीज़ होते ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। हास्य और संवेदना के सुंदर मिश्रण के साथ यह सीरीज़ दिखाती है कि जब एक आधुनिक परिवार को अपने डिजिटल उपकरणों से दूर रहना पड़ता है, तो वे फिर से इंसानी रिश्तों और सच्चे जुड़ाव की खुशी को किस तरह से महसूस करते हैं।
एक गर्मजोशी भरे और यादों से भरी पृष्ठभूमि पर आधारित, यह सीरीज़ दर्शकों को उस दौर में ले जाती है जब बातचीत दिल से होती थी। सब्र एक गुण माना जाता था, और परिवार के साथ वक्त बिताने के लिए वाई-फाई की ज़रूरत नहीं होती थी। अपनी मज़ेदार और भावनात्मक कहानी कहने की शैली के साथ थोड़े दूर थोड़े पास हमें समय पर यह याद दिलाती है कि कभी-कभी स्क्रीन से थोड़ी दूरी हमें पहले से कहीं ज़्यादा करीब ला सकती है — क्योंकि ख़ामोशी भी कई बार किसी नोटिफिकेशन से ज़्यादा कह जाती है।
स्क्रीनिंग के बाद अपने विचार साझा करते हुए आदित्य रॉय कपूर ने कहा, “मुझे यह सीरीज़ बहुत पसंद आई। इसमें एक बेहतरीन कहानी के साथ ढेर सारी मस्ती है। इसे देखते-देखते तो मुझे भी लगा कि मुझे अपने सारे गैजेट बंद कर देने चाहिए! सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है। थोड़े दूर थोड़े पास ज़रूर देखनी चाहिए।”
सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा, “थोड़े दूर थोड़े पास एक शानदार सीरीज़ है। इस दौर में, जहाँ हर कोई अपने गैजेट्स का आदी है, इसकी कहानी इससे ज़्यादा प्रासंगिक नहीं हो सकती। यह मज़ेदार, गहराई से भरी और शानदार ढंग से लिखी गई है। पंकज कपूर हमेशा की तरह बेहतरीन हैं और मोना, कुनाल तथा पूरी टीम ने कमाल का काम किया है। पूरी टीम को ढेरों बधाइयाँ — और दर्शकों के लिए बस इतना कहना चाहूँगा कि थोड़े दूर थोड़े पास ज़रूर देखें।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal