मुंबई (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। देश के लीडिंग ब्रोकरेज हाउस में शामिल कोटक सिक्योरिटीज ने मुहूर्त ट्रेडिंग पर निवेश के लिए टॉप पिक्स चुने हैं और उनकी लिस्ट जारी की है। श्रीकांत चौहान, हेड इक्विटी रिसर्च, कोटक सिक्योरिटीज़, निवेशकों के लिए इन शेयरों का सुझाव दे रहे हैं।
Adani Port and SEZ (ADSEZ)
Rs 1900
Buy
Acutaas Chemical (ACUTAAS)
Rs 1780
Buy
Cummins India (KKC)
Rs 4400
Add
Eternal
Rs 375
Buy
ICICI Bank (ICICIBC)
Rs 1700
Buy
Mahindra & Mahindra
Rs 4000
Buy
Reliance Industries (RELIANCE)
Rs 1555
Add
ब्रोकरेज फर्म का कहना है, “हम संवत 2082 के लिए भारत को लेकर सावधानीपूर्वक पॉजिटिव हैं। ब्रोकरेज को उम्मीदें हैं कि पिछले 12-15 महीनों में बड़े डाउनग्रेड के बाद अर्निंग में स्थिरता आएगी। FY27 में मजबूत अर्निंग ग्रोथ का अनुमान है, जो निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए लगभग 18% का अनुमान है।
हाल के महीनों में EPS डाउनग्रेड की गति में धीमापन देखा गया है, हालांकि Q2FY26 में मंदी वाले डिमांड वातावरण के कारण कुछ और डाउनग्रेड हो सकते हैं। उम्मीद है कि FY27 में अर्निंग ग्रोथ ब्रॉड बेस्ड होगी, जिससे अर्निंग के अनुमान में भरोसा बना रहता है। हालांकि, वैश्विक घटनाएं अभी भी अर्निंग की रिकवरी स्टोरी को प्रभावित कर सकती हैं।
अनुमान है कि कमाई में स्थिरता रहेगी। FY27 में 17.6% ग्रोथ, EPS लगभग 1,297 रुपये रह सकता है। FY28 में 14.3% ग्रोथ, EPS लगभग 1,487 रुपये रह सकता है। स्थिर आर्थिक माहौल (मैक्रो) बाजार को ‘हाई फ्लोर’ प्रदान करेगा।
ध्यान देने योग्य जोखिम
सेक्टर और शेयरों में हाई वैल्युएशन। वैश्विक चुनौतियां, जो बाजार के लिए ‘लो सीलिंग’ का काम करेंगी। अगले 12-15 महीनों में बाजार से मॉडरेट रिटर्न की उम्मीद है, क्योंकि कमाई में ग्रोथ लोअर मल्टीपल्स से आंशिक रूप से प्रभावित होगी।