Thursday , October 16 2025

LULU मॉल : जरूरतमंद परिवारों को वितरित कर बांटी दीपोत्सव की खुशियां

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दीपावली के अवसर पर लुलु हाइपरमार्केट, ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत “शेयर स्माइल इंडिया” एनजीओ के साथ मिलकर एक सराहनीय पहल की। इस अभियान का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद वर्गों के बीच दीपावली की खुशियाँ बाँटना रहा।

इस पहल के अंतर्गत लुलु हाइपरमार्केट टीम द्वारा जरूरतमंद परिवारों को दीपावली के लिए आवश्यक सामग्रियों के पैक वितरित किए गए। जिनमें मिठाइयाँ, दीप, सजावट सामग्री और रोजमर्रा की जरूरत की वस्तुएँ शामिल थीं। यह प्रयास इस बात का प्रतीक है कि समाज में हर वर्ग तक त्योहार की रोशनी और मुस्कान पहुँचे।

इस अवसर पर नोमान अज़ीज़ ख़ान (रीजनल डायरेक्टर – उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं तेलंगाना, लुलु ग्रुप) ने कहा, दीपावली खुशियों और रोशनी का पर्व है। लुलु ग्रुप सदैव समाज के हर वर्ग के साथ इस खुशी को साझा करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। हमें गर्व है कि ‘शेयर स्माइल इंडिया’ जैसे समर्पित संगठन के साथ मिलकर हमने इस त्योहार को और भी सार्थक बनाया।

इस अवसर पर सौरभ सिंह वर्मा (एचआर मैनेजर – लुलु ग्रुप), सुनील शर्मा (जनरल मैनेजर – लुलु हाइपरमार्केट, लखनऊ) और टिजो अब्राहम (बाइंग मैनेजर लुलु हाइपरमार्केट, लखनऊ) भी उपस्थित रहे।