एअर इंडिया ने 114, एअर इंडिया एक्सप्रेस ने शामिल की 52 अतिरिक्त उड़ानें
गुरूग्राम (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस ने दीपावली एवं छठ पूजा त्योहारों के मद्देनज़र बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पटना आने-जाने वाली 166 अतिरिक्त उड़ानों की घोषणा की है।
15 अक्टूबर से 2 नवम्बर 2025 तक एअर इंडिया इन अतिरिक्त उड़ानों का करेगी संचालन
- दिल्ली और पटना के बीच 38 अतिरिक्त उड़ानें
- मुंबई और पटना के बीच 38 अतिरिक्त उड़ानें
- बैंगलुरू और पटना के बीच 38 अतिरिक्त उड़ानें
22 अक्टूबर से 3 नवम्बर 2025 के बीच एअर इंडिया एक्सपेस इन उड़ानों का करेंगी संचालन
- दिल्ली और पटना के बीच 26 अतिरिक्त उड़ानें
- बैंगलुरू और पटना के बीच 26 अतिरिक्त उड़ानें
दिल्ली एवं मुंबई को पटना से जोड़ने वाली एअर इंडिया की मौजूदा 42 साप्ताहिक उड़ानों तथा दिल्ली एवं बैंगलुरू को पटना से जोड़ने वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस की 14 साप्ताहिक उड़ानों के अलावा ये अतिरिक्त उड़ाने शुरू की गई हैं। जिससे त्योहारों में मांग बढ़ने के कारण यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।
ये अतिरिक्त उड़ानें पटना के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाएंगी, जिससे त्योहारों के दौरान यात्रियों के लिए अपने घर जाना और अपने प्रियजनों से मिलना आसान हो जाएगा।
दिल्ली, मुंबई एवं बैंगलुरू को पटना से जोड़ने वाली एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें यात्रियों को देश के अन्य हिस्सों और मध्यपूर्व एवं यूरोप के गंतव्यों के साथ भी कनेक्ट करती हैं।
इन अतिरिक्त उड़ानों के लिए बुकिंग एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की ऑफिशियल वेबसाईट एवं मोबाइल ऐप पर शुरू हो चुकी है। यात्री एयरलाइन्स के 24/7 कॉन्टैक्ट सेंटर, सिटी एवं एयरपोर्ट टिकटिंग ऑफिसेज़ तथा दुनिया भर में ट्रैवल एजेंट्स के ज़रिए भी बुकिंग कर सकते हैं।