Monday , October 13 2025

संघ ने सौ वर्षों की यात्रा सेवा साधना और अनुशासन के बल पर पूरी की : अनिल

शताब्दी वर्ष में लखनऊ की 411 बस्तियों में निकाला गया पथ संचलन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बस्ती स्तर पर पथ संचलन निकाले जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को लखनऊ विभाग के 108 स्थानों पर पथ संचलन निकाला गया। सभी स्वयंसेवकों ने संचलन गीत ‘संगठन संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो। भला हो जिसमें देश का, वो काम सब किए चलो’ गाते हुए संचलन पूर्ण किया।

पथ संचलन के दौरान अनुशासन एकता और देशभक्ति की अदभुत झलक देखने को मिली। अलग-अलग बस्तियों के पथ संचलन कार्यक्रम में संघ के प्रान्त व क्षेत्र स्तर के पदाधिकरियों ने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया।

पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक अनिल लखनऊ पश्चिम भाग के रामनगर की चन्द्रशेखर बस्ती में आयोजित पथ संचलन में उपस्थित रहे।  इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक ने पंच परिवर्तन के विषयों को हृदयंगम करते हुए समाज के बीच ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया।

स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संघ देशभक्ति और राष्ट्र निष्ठा का पर्याय है। यातनाएं और पीड़ा सहने के बाद भी स्वयंसेवकों ने कभी संघ कार्य और राष्ट्र सेवा नहीं छोड़ी। संघ का प्रत्येक स्वयंसेवक समाज में सदभाव, राष्ट्र भावना आरे सेवा के संकल्प को लेकर कार्य करता है। संघ का शताब्दी वर्ष समाज से निकटता का वर्ष है। संघ ने अपनी सौ वर्षों की यात्रा सेवा साधना और अनुशासन के बल पर पूरी की है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता महंत रमाकांत दास ने की। इस अवसर पर लखनऊ पश्चिम भाग के भाग संघचालक गुरूमिलन, विभाग प्रचारक अनिल, भाग प्रचारक मनोज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

लखनऊ दक्षिण भाग के संवाद नगर बस्ती के स्वयंसेवकों का कल्याण मंडप में एक​त्रीकरण हुआ। पथ संचलन कल्याण मण्डप से शुरू होकर जियामऊ बस्ती के अंदर होते हुए राधाकृष्ण मंदिर पहुंचा। यहां से जियामऊ के पीछे से निकलकर 1090 चौराहा पहुंचा। 1090 से पथ संचलन पेट्रोल पम्प के सामने से निकलकर जियामऊ पुलिस चौकी के सामने से राज स्कैनिंग सेन्टर होते हुए वापस कल्याण मण्डप में पूर्ण हुआ। 

पथ संचलन के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख मनोज ने स्वयंसेवकों से पंच परिवर्तन पर काम करने का आह्वान किया। मुख्य वक्ता मनोज ने कहा कि संघ आज विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन गया है। इसलिए संघ को जानने की उत्सुकता आज समाज में बढ़ी है। 

इस अवसर पर विश्व संवाद केन्द्र के प्रमुख डा. उमेश, विश्व संवाद केन्द्र के कार्यालय प्रमुख शनी सिंह, प्रान्तीय प्रचार टोली के सदस्य बृजनन्दन राजू, सह नगर संघचालक विजय विश्वकर्मा, सह भाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख रवि जायसवाल, नगर कार्यवाह संदीप, सह नगर कार्यवाह शिव कुमार, नगर व्यवस्था प्रमुख शशिकान्त, शाखा कार्यवाह डा. उमेश राय, सीताराम, डा. मदन मोहन समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। 

हनुमान नगर लखनऊ उत्तर भाग के सुभाष बस्ती में सेक्टर – ‘ए’ सीतापुर रोड योजना कालोनी में स्थित आम वाले पार्क में भीम अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता अवध प्रांत के प्रांत सेवा प्रमुख देवेन्द्र अस्थाना मौजूद रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों से वर्ष भर पंच परिवर्तन पर काम करने, शाखा को समाज निर्माण का केंद्र बनाने, बस्तियों, परिवारों और समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुँचकर समरसता का संदेश पहुंचाने का आहवान किया।

जिसके पश्चात गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने घोष दल के साथ पथ संचलन किया। आम वाले पार्क से शुरू हुए पथ संचलन में शामिल बाल, वृद्ध, युवा स्वयंसेवकों में काफी उत्साह देखने को मिला। जगह जगह स्थानीय नागरिकों ने संचलन में शामिल स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा, पल्टन छावनी सहित विभिन्न क्षेत्रों से होता हुआ पथ संचलन वापस आम वाले पार्क में पहुंचकर संपन्न हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद मान सिंह यादव, त्रियुगी नाथ शुक्ला, महिपाल सिंह, सभाजीत सिंह, धूम सिंह रावत, विश्वजीत, इंद्र प्रसाद, रामकृपाल, जयप्रकाश सहित काफी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे।

विभाग कार्यवाह अमितेश ने बताया कि लखनऊ विभाग में 02 से 12 अक्टूबर के 411 स्थानों पर पथ संचलन निकाला गया।