गोरखपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स ने पार्क रोड, गोलघर स्थित शो-रूम में तीन दिवसीय एटरना एग्ज़ीबिशन की भव्य शुरुआत की। इस एक्सक्लूसिव ज्वेलरी प्रदर्शनी का उद्घाटन गोरखपुर के सांसद रवि किशन द्वारा किया गया। यह एग्ज़ीबिशन 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक चलेगा। त्योहारी सीज़न को खास बनाने के लिए ऐश्प्रा ने आकर्षक स्पार्कलिंग फेस्टिव ऑफ़र की घोषणा भी की है।

सांसद रवि किशन ने कहा, “गोरखपुर में ऐश्प्रा ने जिस स्तर की ज्वेलरी प्रदर्शित की है, वह पूरे भारत में अपनी अलग पहचान रखती है। विशेष रूप से ‘ब्राइडल पोल्की ऑफ द ईयर’ जैसी अवार्डेड ज्वेलरी इस प्रदर्शनी का गौरव है। ऐश्प्रा न केवल पूर्वांचल, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश का गर्व है और देशभर में एक प्रतिष्ठित ब्रांड के रूप में अपनी पहचान बना चुका है। स्वदेशी को अपनाते हुए, मैं सभी को आमंत्रित करता हूँ कि इस एग्ज़ीबिशन का लाभ उठाएँ और ऐश्प्रा की अनूठी क्रिएशन्स का अनुभव करें।”
इस अवसर पर ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के डायरेक्टर्स अतुल सराफ एवं अनूप सराफ ने कहा, “त्योहार खुशियों और परंपराओं का संगम हैं और इन्हें और भी खास बनाना ऐश्प्रा का सदैव उद्देश्य रहा है। एटरना एग्ज़ीबिशन में गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर दिए जा रहे विशेष ऑफ़र निश्चित रूप से ग्राहकों को आकर्षित करेंगे। हमारा प्रयास है कि हर परिवार आसानी से ऐसे आभूषण अपने घर ले जाए, जो उनकी खुशियों को और बढ़ाएँ और पीढ़ियों तक यादगार बनें।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal