Saturday , October 4 2025

वेस्टीज ने लॉन्च किया वेज-कोलेजन : वेजिटेरियन बाय नेचर, कोलेजन बाय साइंस

नई दिल्ली (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड ने अपनी ‘हेल्थ एंड वेलनेस’ कैटेगरी में क्रांतिकारी उत्पाद के तौर पर वेज-कोलेजन की लॉन्चिंग का एलान किया है। ‘वेजिटेरियन बाय नेचर, कोलेजन बाय साइंस’ की कैंपेन टैगलाइन के साथ लॉन्च किए गए इस इनोवेटिव प्रोडक्ट के माध्यम से शाकाहारी लोगों के लिए कोलेजन तक पहुंच संभव होगी। इसे सटीक फर्मेंटेशन तकनीक से बनाया गया है, जिससे इसकी प्रभाविता (एफिकेसी) और बायोएवेलिबिलिटी सुनिश्चित होती है।

अब तक ज्यादातर कोलेजन सप्लीमेंट्स को नॉन-वेजिटेरियन सोर्स से ही प्राप्त किया जाता रहा है। प्लांट-बेस्ड कोलेजन तैयार करते हुए वेस्टीज का वेज-कोलेजन इस अवधारणा को बदल रहा है। यह जोड़ों के लचीलेपन, बोन डेंसिटी और त्वचा की सेहत को सही रखने में मदद करेगा। हड्डियों और जोड़ों के स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती जागरूकता से इस तरह के उत्पादों की मांग बढ़ रही है। अध्ययन¹ बताते हैं कि करीब 50 प्रतिशत भारतीय वयस्क ऑस्टियोपेनिया के शिकार हैं और मीनोपॉज के बाद हर तीन में से एक महिला ऑस्टियोपोरोसिस की शिकार हो जाती है। साथ ही यह तथ्य भी ध्यान देने योग्य है कि 28 से 39 प्रतिशत भारतीय शाकाहारी हैं। ऐसे में वेस्टीज का यह इनोवेशन इस गैप को भरेगा और ऐसा सस्टेनेबल, आसानी से पचने योग्य और स्वाद से भरपूर सॉल्यूशन प्रदान करेगा, जो सच्चे मायनों में समावेशी है और सभी के लिए अनुकूल है।

इस लॉन्चिंग के मौके पर वेस्टीज मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम बाली ने कहा, ‘वेस्टीज में हम अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझते हैं और ऐसे उत्पाद बनाते हैं, जो वेलनेस के मामले में उनकी बदलती जरूरतों के अनुरूप होता है। हमारा लक्ष्य हमेशा से उच्च गुणवत्ता वाले समाधान और विकास के अवसर प्रदान करते हुए लोगों को सशक्त करना रहा है। उद्यमियों के मजबूत नेटवर्क के साथ एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के तौर पर उपभोक्ताओं की जरूरतों तक हमारी सीधी पहुंच रहती है, जिससे हम लगातार इनोवेशन करने और आगे बने रहने में सक्षम होते हैं। वेस्टीज वेज-कोलेजन इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है, जहां विज्ञान और सस्टेनेबिलिटी को मिलाकर ऐसा वेलनेस देने का प्रयास किया गया है, जो प्रभावी भी हो और समावेशी भी।’

वेस्टीज वेज-कोलेजन को रोज हिप एक्सट्रैक्ट और विटामिन सी के साथ तैयार किया गया है, जिससे स्वास्थ्य को कई तरह के लाभ मिलते हैं। रोज हिप एक्सट्रैक्ट को जोड़ों के दर्द कम करने, अकड़न कम करने और चलने-फिरने में सुगमता के लिए फायदेमंद माना जाता है। वहीं विटामिन सी नैचुरल कोलेजन सिंथेसिस में मदद करता है। इन इन्ग्रेडिएंट्स को साथ मिलाने से कोलेजन स्तर को सही करने में मदद मिलेगी। इससे जोड़ों के दर्द में राहत मिलेगी और लचीलापन बढ़ेगा। इससे त्वचा में चमक और लचक भी बढ़ेगी, जिससे त्वचा ज्यादा जवां लगेगी।