Monday , September 29 2025

जियोहॉटस्‍टार : रिलीज़ किया ‘सर्च : द नैना मर्डर केस’ का ट्रेलर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जवानी के रहस्य, राजनीतिक साजिशें, एक जघन्‍य मर्डर और एक अनुभवी पुलिस अधिकारी की समय से जंग- जी हां, जियोहॉटस्टार ने आज अपने नए हॉटस्टार स्पेशल्स क्राइम थ्रिलर ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है। इस कहानी की मुख्य किरदार हैं एसीपी संयुक्ता दास जिसे निभाया है कोंकणा सेनशर्मा ने। संयुक्ता एक अनुभवी जांचकर्ता हैं, जो अपनी टूटती शादी को बचाने के लिए विभाग बदलने वाली हैं। लेकिन उससे पहले, एक टीनेजर लड़की की हत्या का मामला उन्हें एक आखिरी केस में उलझा देता है, और ये केस उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल देता है और मामले में शामिल हर व्यक्ति के गहरे राज़ खोलता है। ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ 10 अक्टूबर 2025 को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगा। 

अप्लॉज़ प्रोडक्शन के सहयोग में अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और हाईगेट एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित, यह सीरीज़ एसीपी संयुक्ता दास और नए-नए आए एसीपी जय कंवल (जिन्हें सूर्या शर्मा ने निभाया है) की कहानी है। जो एक ऐसे मामले को सुलझाते हैं जो समाज के अंधेरे पहलुओं को उजागर करता है, जहां सच सबसे दुर्लभ चीज है और हर कोई संदिग्ध है। ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ में शिव पंडित, वरुण ठाकुर, ध्रुव सहगल, श्रद्धा दास और अन्य कलाकार भी हैं। 

इस सीरीज़ के बारे में बात करते हुए, निर्देशक रोहन सिप्पी ने कहा, “सर्च: द नैना मर्डर केस सिर्फ एक मर्डर मिस्ट्री या ‘हूडनइट’ नहीं है – यह एक भावनात्मक, राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक भूलभुलैया है। सीरीज़ में लगातार ट्विस्ट और टर्न आते हैं, जहां सच हमेशा छिपा रहता है। हर किरदार अपनी आशंकाओं, छिपे राज़ों और रिश्तों को संभाल रहा है, जो दर्शकों को अनुमान लगाने पर मजबूर करेगा। इस सबके बीच में है एसीपी संयुक्ता, और कोंकणा ने इस रोल को शानदार ढंग से निभाया है। वह अपने किरदार में गजब की एनर्जी लाती हैं और उनकी सहजता हर सीन को बेहतर बनाती है और पूरी कहानी को विश्वसनीयता प्रदान करती है। अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और जियोहॉटस्टार के साथ इस तरह की मजबूत कहानी वाली परियोजनाओं पर काम करना हमेशा खुशी देता है। मैं इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।” 

कोंकणा सेनशर्मा ने कहा, “मुझे हमेशा मजबूत और कई परतों वाले महिला किरदार पसंद हैं और एसीपी संयुक्ता भी ऐसी ही हैं। वह अपने काम में आत्मविश्वास से भरी हैं, लेकिन पारिवारिक जिंदगी की मुश्किलों को भी संभालती हैं, जिससे उनकी कहानी बहुत वास्तविक लगती है। इस किरदार को निभाने से मुझे अपनी ताकत और कमजोरियों को दिखाने का मौका मिला। रोहन सिप्पी की स्पष्ट सोच और सहयोग ने मेरे किरदार को और गहराई दी। ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ एक रोमांचक और अनेक परतों वाली कहानी है, जो दर्शकों को संदिग्धों के जाल में उलझाए रखेगी। मैं खास तौर पर उत्साहित हूँ कि दर्शक संयुक्ता के आंतरिक सफर – उसके संदेह, संघर्ष और चुपके से आगे बढ़ने वाले साहस को महसूस करें।”

सूर्या शर्मा (जिन्होंने एसीपी जय कंवल की भूमिका निभाई है) ने कहा, “बाहर से देखने पर एसीपी जय कंवल एक युवा पुलिसवाला है, जो खुद को साबित करने के लिए उत्सुक है, लेकिन यह केस उसे हिला देता है और दिखाता है कि सही और गलत की लकीर हमेशा स्पष्ट नहीं होती। मुझे यह पसंद आया कि वह एकदम परफेक्‍ट किरदार नहीं है; वह ठोकर खाता है, खुद पर सवाल उठाता है और यही उसे वास्तविक और मानवीय बनाता है। कोंकणा सेनशर्मा के साथ काम करना प्रेरणादायक था। उनके फोकस और गहराई ने हमारे हर सीन को बेहतर बनाया। ट्रेलर में कहानी के टेंशन और ट्विस्ट की झलक देखने को मिली है, और मैं यह देखने के लिए बेहद उत्‍सुक हूं कि दर्शक इस पूरी कहानी को कैसे देखेंगे।”