Monday , September 29 2025

क्रॉम्पटन ने लांच किया DURA सीरीज़ सबमर्सिबल पंप्स

पटना (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पानी की सप्लाई की बात हो तो हर कोई ऐसी मशीन चाहता है जो टिकाऊ हो और सालों तक भरोसेमंद काम करे। ग्राहकों की इसी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए, भारत की अग्रणी कंज़्यूमर इलेक्ट्रिकल्स कंपनी क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज़्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने अपनी नई ड्यूरा (DURA) सीरीज़ सबमर्सिबल पंप्स (3W, 4W और 4VO सीरीज़) लॉन्च की है। 80 साल से अधिक के अनुभव के साथ तैयार की गई यह रेंज घरों, खेती और उद्योग, सभी के लिए उपयुक्त है।

सबमर्सिबल पंप हर जगह ज़रूरी होते हैं, लेकिन उनका रखरखाव आसान नहीं होता। पंप खराब होने पर रोज़मर्रा का काम रुक जाता है और इन्हें निकालने व दोबारा लगाने में समय, मेहनत और खर्च तीनों बढ़ जाते हैं। इसलिए ग्राहक ऐसे पंप चाहते हैं जो लंबे समय तक टिकें, कम सर्विसिंग माँगें और सालों तक भरोसेमंद प्रदर्शन करें।

सबमर्सिबल पंप की खासियत है कि यह पूरी तरह पानी में डूबकर चलता है और इसका मोटर पंप से सील होकर जुड़ा रहता है। इससे यह ज़्यादा असरदार, शांत और बिना प्राइमिंग की ज़रूरत के काम करता है। लेकिन इन फायदों का महत्व तभी है जब पंप टिकाऊ भी हो। इसी सोच के साथ क्रॉम्पटन ने ड्यूरा सीरीज़ तैयार की है। इसे खास तौर पर टूट-फूट, जंग और रखरखाव की चुनौतियों से निपटने के लिए डिज़ाइन किया गया है। नतीजा – ग्राहकों को मिलते हैं सालों तक बेफिक्र चलने वाले पंप और लंबे समय तक बचत का भरोसा। 

नई ड्यूरा सीरीज़: रोज़ाना की ज़रूरतों और लंबे समय तक टिकाऊ परफॉर्मेंस के लिए एडवांस फीचर्स

सुपरकूल मोटर – खास डिज़ाइन की मोटर, जो लगातार चलने पर भी ठंडी रहती है। इससे पंप की उम्र बढ़ती है और पानी की सप्लाई बिना रुकावट जारी रहती है।

सैंड फाइटर डिज़ाइन – ऐसा सिस्टम जो रेत और मिट्टी को अंदर जाने से रोकता है, जिससे कम घिसावट होती है और कठिन हालात में भी भरोसेमंद परफॉर्मेंस मिलती है।

ऊर्जा कुशल – बीईई स्टार-रेटेड और आईएसआई सर्टिफ़ाइड पंप, जो बिजली की खपत कम करते हैं और लंबे समय तक किफ़ायती साबित होते हैं।

एंटी-रस्ट कोटिंग – सभी अहम हिस्सों पर एडवांस सीईडी कोटिंग, जो जंग और सड़न से मजबूत सुरक्षा देती है और पंप को सालों तक टिकाऊ बनाए रखती है।

क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज़्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के बिज़नेस हेड – होम इलेक्ट्रिकल्स और पंप्स, रजत चोपड़ा ने लॉन्च के अवसर पर कहा, “ग्राहकों के लिए सबमर्सिबल पंप्स चुनते समय सबसे अहम बात टिकाऊपन और भरोसेमंद परफॉर्मेंस होती है। यह ऐसा उत्पाद है जिसे बार-बार नहीं बदला जाता और इसे इंस्टॉल या हटाना भी महँगा और समय लेने वाला काम है। क्रॉम्पटन में हम हमेशा यही सोचते हैं कि ग्राहकों की ज़रूरतों को नई तकनीक और आधुनिक फीचर्स में कैसे बदला जाए। ड्यूरा सीरीज़ इसी का परिणाम है, जिसमें जंग से सुरक्षा, रेत से बचाव और ऊर्जा बचत जैसे फीचर्स शामिल हैं। हमारा उद्देश्य है कि ग्राहकों को लंबे समय तक भरोसेमंद परफॉर्मेंस मिले। इस लॉन्च के साथ हम न सिर्फ उनकी चिंताओं का हल दे रहे हैं, बल्कि टिकाऊ जल समाधान में क्रॉम्पटन की अग्रणी स्थिति को और मजबूत बना रहे हैं।” 

ड्यूरा सीरीज़ सबमर्सिबल पंप्स अब नज़दीकी क्रॉम्पटन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। ये पंप बहुमंजिला इमारतों, फ़ार्महाउस, निर्माण स्थलों, इंडस्ट्री, बागबानी, स्प्रिंकलर सिस्टम और ड्रिप इरिगेशन जैसी ज़रूरतों के लिए उपयुक्त हैं। अत्याधुनिक फीचर्स, मज़बूत बनावट और क्रॉम्पटन की भरोसेमंद इंजीनियरिंग के साथ, ड्यूरा पंप पानी की सप्लाई के लिए लंबे समय तक एक विश्वसनीय, असरदार और टिकाऊ समाधान प्रदान करते हैं और देशभर में ग्राहकों की विविध ज़रूरतों के लिए भरोसेमंद विकल्प साबित होते हैं।