लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फैजुल्लागंज के चार वार्डों की लगभग दो लाख की आबादी को पेयजल मुहैया कराने, सीवर की समुचित व्यवस्था के लिए लंबित प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने की फरियाद लेकर शनिवार को विधायक डा. नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों के लिए विधायक डा. नीरज बोरा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। साथ ही डालीगंज में आईटीआई का भूमिपूजन करने की तिथि नियत करने, क्षेत्र की विभिन्न गलियों की सूची देते हुए सड़क निर्माण करवाने का अनुरोध किया। डा. बोरा ने क्षेत्रीय विकास की अन्य योजनाओं की प्रगति तथा प्रस्तावित योजनाओं के बारे में भी चर्चा की।