Saturday , September 13 2025

PNB ने सी-डॉट के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पंजाब नेशनल बैंक ने संचार मंत्रालय के अंतर्गत भारत सरकार के एक प्रमुख अनुसंधान एवं विकास संस्थान, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स (सी-डॉट) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता ज्ञापन पीएनबी के आईटी अवसंरचना को सुदृढ़ करने और इसकी प्रौद्योगिकी परिवर्तन यात्रा को गति देने के लिए है। यह सहयोग त्वरित, अधिक विश्वसनीय और ग्राहक-केंद्रित डिजिटल सेवाओं को सक्षम करेगा।

इस समझौते पर हस्ताक्षर समारोह नई दिल्ली में सी-डॉट मुख्यालय में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में हुआ। पीएनबी का प्रतिनिधित्व महाप्रबंधक मनीष अग्रवाल और बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। जबकि सी-डॉट का नेतृत्व सी-डॉट के सीईओ डॉ. राजकुमार उपाध्याय, कार्यकारी उपाध्यक्ष-1 डॉ. पंकज कुमार दलेला, कार्यकारी उपाध्यक्ष-2 शिखा श्रीवास्तव और रजिस्ट्रार, सी-डॉट राजीव कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया।

समझौता ज्ञापन के अंतर्गत सी-डॉट बैंकिंग क्षेत्र की आवश्यकताओं के अनुसार उन्नत, स्वदेशी समाधानों को तेजी से लागू करने में मदद करने के लिए विशेष आईटी उत्पाद और सेवाएं प्रदान करेगा। इस सहयोग का उद्देश्य सशक्त, सुरक्षित और नियामक-अनुपालक समाधान देना है। जो पीएनबी के डिजिटल संरचना को मजबूत करेगा, परिचालन लचीलापन में सुधार करेगा और ग्राहक सेवाओं में नवाचार का समर्थन करेगा।

इस साझेदारी के तहत, सी-डॉट समाधानों का एक व्यापक समूह प्रदान करेगा। जिसमें स्विचिंग और रूटिंग, वायरलेस तकनीक, सॉफ्टवेयर अनुप्रयोग, साइबर सुरक्षा समाधान, क्वांटम संचार समाधान और अन्य अनुप्रयोग सम्मिलित हैं। 

सी-डॉट समाधान डिजाइन, एकीकरण, परिनियोजन, परिचालन सहायता और निरंतर रखरखाव सहित संपूर्ण समर्थन प्रदान करेगा। सुरक्षित, मापनीय और विनियामक-अनुपालन के साथ-साथ पीएनबी की रणनीतिक प्राथमिकताओं के साथ संरेखित समकालीन आईटी क्षमताओं को सुनिश्चित करेगा।

पीएनबी के महाप्रबंधक-आईटी मनीष अग्रवाल ने कहा, “सी-डॉट के साथ यह रणनीतिक साझेदारी पीएनबी की आईटी परिवर्तन यात्रा में एक मील का पत्थर है। सी-डॉट की विशेषज्ञता का लाभ उठाते हुए, हम आधुनिकीकरण में तेजी लाएंगे, ग्राहक संपर्क को बढ़ाएंगे। पूरे भारत में सुरक्षित, निर्बाध डिजिटल बैंकिंग सेवाएं प्रदान करेंगे। हम मिलकर एक सुदृढ़, प्रौद्योगिकी-संचालित और ग्राहक-केंद्रित बैंकिंग पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर रहे हैं।”

सी-डॉट के सीईओ राजकुमार उपाध्याय ने कहा, “हमारा दृढ़ विश्वास है कि पंजाब नैशनल बैंक के साथ अंतःविषय सहयोग और ज्ञान-साझाकरण को बढ़ावा देना, नागरिकों को सुरक्षित, कुशल और डिजिटल रूप से समावेशी वित्तीय सेवाएँ प्रदान करके, “आत्मनिर्भर भारत” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पहल नवाचार, स्थिरता और समावेशिता के प्रति हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो सी-डॉट के मिशन के मूल हैं।”

यह साझेदारी पीएनबी को नई तकनीकों को तेजी से अपनाने, सुरक्षित और अनुपालन योग्य संचालन सुनिश्चित करने और ग्राहकों को अधिक तेज़, भरोसेमंद और डिजिटल रूप से सक्षम बैंकिंग अनुभव प्रदान करने में सहायता करेगा। यह समझौता ज्ञापन भारत सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ विजन का भी समर्थन करता है, जिससे प्रौद्योगिकी-संचालित वित्तीय सेवाओं में विश्वास मजबूत होगा और राष्ट्र के डिजिटल बैंकिंग परिदृश्य को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।