Wednesday , September 10 2025

कैनन इंडिया ने पूरे देश में रिटेलर्स के लिए लॉन्च किया ‘रिटेलर उत्सव’

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपने रिटेल पार्टनर नेटवर्क को मजबूत बनाने और आगामी त्योहारों की खुशी बढ़ाने के लिए कैनन इंडिया ने ‘रिटेल उत्सव’ का लॉन्च किया है। यह पार्टनर्स के बीच पहुँचने का एक अत्यधिक प्रभावशाली और विस्तार योग्य कार्यक्रम है, जिसमें 45 से अधिक शहरों के 4,000 से अधिक रिटेलर्स हिस्सा लेंगे। यह प्रोग्राम चार प्रमुख मेट्रो शहरों – दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू और कोलकाता में लॉन्च किया गया था। हाल ही में इसका आयोजन लखनऊ शहर में किया गया और अब इसका विस्तार भारत के अन्य शहरों में किया जाएगा। यह अभियान जोशीले और इंटरैक्टिव फॉर्मेट में उत्साह बढ़ाने, सामुदायिक समर्थन हासिल करने और कैनन के उत्पादों की मुख्य पेशकशों, जारी कार्यक्रमों तथा उनके फायदों के बारे में बताने के लिए डिज़ाईन किया गया है।

‘रिटेल उत्सव’ भारत में त्योहारों की जीवंत भावना के अनुरूप शुरू किया गया समारोह है, जो संबंधों, खुशी और साझा सफलता को प्रोत्साहित करता है। इस साल यह उत्सव और अधिक खास है क्योंकि इसके साथ कैनन इंडिया के फ्लैगशिप मेगाटैंक प्रिंटर 10 साल पूरे कर रहे हैं। उनका 10 सालों का यह सफर इनोवेशन, विश्वसनीयता और लाखों ग्राहकों के विश्वास का सफर है। 

यह अभियान विभिन्न क्षेत्रों, भाषाओं और स्टोर फॉर्मेट्स के अनुरूप डिज़ाईन किया गया है तथा कैनन इंकजेट प्रिंटर एवं लेज़र प्रिंटर श्रेणियों की मुख्य जानकारी प्रदान करता है। मौजूदा योजनाओं के बारे में बताता है, तथा इंटरैक्टिव एवं ऑन-ग्राउंड अनुभवों द्वारा रिटेलर्स की निष्ठा के लिए उन्हें पुरस्कृत करता है।

इस अभियान के अंतर्गत एक नए एवं गेमिफाईड दृष्टिकोण के साथ कैनन उत्पादों के बारे में क्विज, रिटेल डिस्प्ले प्रोग्राम, एवं रिवॉर्ड आदि के माध्यम से जुड़ाव बढ़ेगा। रिटेलर्स को आकर्षक प्रोत्साहनों के साथ अनेक रिवार्ड स्लैब उपलब्ध होंगी।

इस अभियान के बारे में सी सुकुमारन (सीनियर डायरेक्टर, प्रोडक्ट्स एवं कम्युनिकेशन सेंटर, कैनन इंडिया) ने कहा, ‘‘रिटेल उत्सव कैनन के विकास के सफर में हमारे रिटेल पार्टनर्स के योगदान को सम्मानित करने का हमारा प्रयास है। यह हमें उनसे जमीनी स्तर पर मिलने, उनकी बात सुनने और उन्हें सफल होने के लिए टूल्स उपलब्ध कराने का अवसर प्रदान करता है। यह भारत में ग्राहकों तक कैनन के इनोवेशन पहुँचाने में उनकी बहुमूल्य भूमिका की खुशी मनाता है। हमारे मेगाटैंक प्रिंटर के 10 साल पूरे होने के अवसर पर रिटेल उत्सव त्योहारों की खुशी मना रहा है, व्यवसायों को सशक्त बना रहा है, और एक मजबूत एवं कनेक्टेड रिटेल परिवेश स्थापित करने की हमारी प्रतिबद्धता पर जोर दे रहा है, जिससे आने वाले त्योहारों पर मौजूद संभावनाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी।’’

रिटेल उत्सव के माध्यम से कैनन का उद्देश्य नॉलेज शेयरिंग, इंटरैक्टिव इंगेज़मेंट और रिवार्ड्स के माध्यम से रिटेल पार्टनर्स को सूचित और प्रेरित करना है, ताकि त्योहारों की बढ़ती मांग के बीच पारस्परिक विकास का एक मजबूत आधार बन सके। इस उत्सव द्वारा भारत में गुवाहाटी, भोपाल, लखनऊ, सूरत, कोचिन, कोयम्बटूर, उदयपुर, चंडीगढ़ और अगरतला जैसे 45 शहरों में पार्टनर्स के साथ गहरे क्षेत्रीय संबंध स्थापित किए जा रहे हैं।