Saturday , September 6 2025

व्यापारी के बिना समाज का संचालन संभव नहीं : बृजेश पाठक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल का 32वां स्थापना दिवस 3 सितंबर को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस के रूप में उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों एवं देश के नौ राज्यों में भव्य तरीके से आयोजित किया गया।

राजधानी लखनऊ के ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहाकि व्यापारी के बिना समाज की संरचना नहीं हो सकती, ना ही समाज का संचालन हो सकता है। उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को तेजी से बढ़ाने के लिए स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहाकि संगठन का मुख्य उद्देश्य व्यापारी उद्यमी समाज को एक फौजी और प्रशासनिक अधिकारी से बढ़कर के सम्मान दिलाना है। संदीप बंसल ने कहा कि अंग्रेज के बने कानून भी अब समाप्त होने चाहिए, देश में राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित होना चाहिए। देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और अमेरिकी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए विदेशी सामानों के बजाय भारतीय वस्तुओं का इस्तेमाल प्रत्येक नागरिक को करना चाहिए। 

व्यापारी दिवस के अवसर पर 21 महानुभावों को सम्मानित किया गया। जिसमें शिक्षा क्षेत्र, समाज सेवा, चिकित्सा, उद्योग तथा व्यापार सभी के प्रतिनिधि शामिल रहे। सम्मानित होने वालो में अलीगंज क्षेत्र से संदीप अग्रवाल, सेनानिर्मित बैंक अधिकारी सुरेश गुप्ता, सहायक निदेशक दूरदर्शन आत्म प्रकाश मिश्रा, अध्यापिका स्नेहिल पांडे, वरिष्ठ व्यापारी नेता पदम जैन, उद्यमी मेघा तिवारी, दंत चिकित्सक डॉक्टर मनीष अग्रवाल, निदेशक पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स अतुल श्रीवास्तव, समाजसेवी राजीव अग्रवाल, विशाल सिंह, कलाकार रत्ना अग्रवाल, पत्रकार तान्या कसौधन, व्यापारी नेता निशातगंज विपिन अग्रवाल, मनीष अवस्थी, संजय, निधि अग्रवाल, असीम चंदा, सोशल मीडिया प्रभारी, अर्जुन भैरव समाजसेवी, लक्ष्मी श्रीवास्तव व्यापार पत्रिका, आसिफ हसन शामिल थे।

इस मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रिपन कंसल, राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष सुरेश छाबलानी, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, युवा महानगर अध्यक्ष अश्वन वर्मा, महिला प्रदेश अध्यक्ष अनीता जायसवाल, महामंत्री एकता अग्रवाल, उद्योग प्रकोष्ठ के प्रभारी राजीव बंसल, मंगलमान संयोजक राम कुमार तिवारी, वरिष्ठ महामंत्री राजीव कक्कड़, महामंत्री अनुज गौतम, दीपेश गुप्ता, हरीश मालानी, राजीव अरोड़ा, रमेश सिंह, मुकेश कुमार नाग, फुरकान कुरैशी, रमेश शुक्ला, रामकृष्ण मिश्रा, बीनू  मिश्रा, हिना सिराज खान मुर्दाला भार्गव, पतंजलि यादव, सनत गुप्ता, नितिन श्याम अग्रवाल जय मिगलानी सहित काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।