लखनऊ (शम्भू शरण वर्मा/टेलीस्कोप टुडे)। राजस्थानी, कुमाँऊनी व फिल्मी गानों पर डांस की धमाकेदार प्रस्तुति से टीचर्स ने जमकर धमाल मचाया। आखिर ठुमके लगाए भी क्यों न, मौका शिक्षक दिवस का था और उन्हें स्टेज पर अपनी परफार्मेंस दिखाने का अवसर भी मिला।


वैसे तो शिक्षण संस्थानों में आमतौर पर होने वाले विभिन्न आयोजनों में मंच पर बच्चें अपना जलवा बिखेरते है लेकिन शुक्रवार को बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज की मोहिबुल्लापुर गर्ल्स शाखा में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में स्टेज पर शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपना जलवा बिखेरकर खूब वाहवाही बटोरी। “सैयारा तू तो”, “जिया बेकरार है”, “दिल गलती कर बैठा है”, “झुमका गिरा रे”, ”आज से मेरी सारी गलियां”, “नीले नीले अंबर पर” जैसे फिल्मी गानों पर टीचर्स ने धमाकेदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन पर आयोजित स्केच कम्पटीशन में बीएनआईसी ब्वॉयज विंग ने प्रथम, बीएनजीए बेलीगारद शाखा ने द्वितीय तथा बीएनइएस पल्टन छावनी शाखा ने तृतीय स्थान हासिल किया। कम से कम समय में इंचार्जेस द्वारा लस्सी पीने, शिक्षकों द्वारा जलजीरा पीने, बर्गर खाने, ब्रेड पकौड़ा खाने, चाट खाने की प्रतियोगिताएं हुई।

कार्यक्रम में पांचों शाखाओं के 276 शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही सभी 145 ब कर्मचारियों को बतौर मुख्य अतिथि मौजूद अजय खन्ना (महाप्रबंधक, सेंट्रल बैंक इंडिया लखनऊ और विशिष्ठ अतिथि मनोज कुमार सक्सेना (रीजनल मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया) ने सम्मानित किया।

कालेज के प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल ने सभी शिक्षकों को कहा कि “अच्छे, मध्यम वर्ग और कमजोर सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए काम करना है। हमें अपने बच्चों को ऊंचाई पर ले जाना है। जब यह बच्चे अच्छे बन जाते हैं, तब उनके माता-पिता आपको बहुत आशीर्वाद देते हैं। यह समाज का पुनीत कर्तव्य है। बच्चों का उज्जवल भविष्य हमारा सर्वोत्तम लक्ष्य और कार्य है। किसी बच्चे का किसी प्रकार से कोई नुकसान नहीं होना चाहिए। इस पर हमें सदैव सतत ध्यान देने की आवश्यकता है।


इस अवसर पर मुख्य व विशिष्ट अतिथि के साथ कॉलेज प्रबंधिका पुष्पा जयसवाल, प्रबंध निदेशक एचएन जायसवाल, कोऑर्डिनेटर सुधीर मिश्रा, सभी शाखाओं के प्रधानाचार्य, इन्चार्जेस एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।