Friday , August 22 2025

लखनऊ की तनुश्री गुप्ता को मिला वीजी मिसेज इंडिया एम्प्रेस 2025-26 का ताज

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। समाजसेवी तनुश्री गुप्ता को वीजी मिसेज इंडिया एम्प्रेस 2025-26 का ताज मिला। तनुश्री गुप्ता ने 14 अगस्त 2025 को यह ताज नई दिल्ली के फेयरली होटल्स एंड रिसॉर्ट्स में राष्ट्रीय स्तर की कड़ी सौन्दर्य प्रतियोगिता में हासिल किया है। अपनी जीत से उत्साहित तनुश्री गुप्ता ने बताया कि यह प्रतियोगिता “ड्रीम डेयर एंड बी द क्वीन” थीम पर आधारित थी।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में साड़ी राउंड, ऑफिशियल डांस राउंड, इवनिंग गाउन सेगमेंट, टैलेंट शोकेस, पर्सनल इंटरव्यू आदि कई राउंड शामिल थे। तनुश्री ने बताया कि उन्होंने न केवल ताज जीता, बल्कि प्रतिष्ठित उप-शीर्षक भी जीते, जैसे वीजी एम्प्रेस हार्ट ऑफ गोल्ड, वीजी एम्प्रेस लिगेसी लीडर और वीजी एम्प्रेस हेल्दी ग्लो।

उन्होंने कहाकि यह आयोजन इस बात पर ज़ोर देता है कि ग्लैमर और सामाजिक उद्देश्य को एक साथ मिलाने वाले मंच पर यह उपाधि प्राप्त करना कितना दुर्लभ और चुनौतीपूर्ण है। यह न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि पर गर्व का प्रतीक है, बल्कि एक नेता, मार्गदर्शक और परिवर्तनकारी के रूप में उनकी भूमिका के लिए प्रशंसा का भी प्रतीक है।

उन्होंने कहा कि यह ताज न केवल सुंदरता का प्रतीक है, बल्कि हर महिला के लचीलेपन, संतुलन और सपनों की यात्रा का प्रतीक है। मैं यह जीत उन सभी महिलाओं को समर्पित करती हूँ जो अपने परिवार, करियर और समुदाय में चमकने की आकांक्षा रखती हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में मेरे पति और मेरे तीन बच्चों का बहुत बड़ा योगदान रहा है, इन सबने मुझे बहुत प्रेरित किया है। 

एक उद्यमी होने के नाते, तनुश्री का मानना ​​है कि उद्योगों को तेज़ी से विकास की आवश्यकता है, जिससे मानव प्रवास कम होगा, प्रति व्यक्ति आय बेहतर होगी और प्रतिभा पलायन रुकेगा जिससे भारत जल्द ही एक विकसित राष्ट्र बनेगा।