लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राज्य की निवेश प्रोत्साहन एजेंसी इन्वेस्ट यूपी ने अपने कार्यालय में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी शशांक चौधरी की अध्यक्षता में एक परामर्श बैठक आयोजित की। इस राउंडटेबल में क्रेडाई के प्रतिनिधियों, अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर्स और वाणिज्यिक स्पेस प्रदाताओं ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में स्थापित करने की संभावनाओं पर चर्चा करना था।
बैठक में उत्तर प्रदेश के कुशल कार्यबल, किफायती अवस्थापना, बेहतर कनेक्टिविटी और हाल ही में लागू जीसीसी नीति 2024 की विशेषताओं को रेखांकित किया गया। यह नीति देश में सबसे आकर्षक प्रोत्साहन देने वाली नीतियों में से एक है। राज्य में हर साल 2 लाख से अधिक तकिनिकी स्नातक, 8,000+ उच्च शिक्षा संस्थान उपलब्ध हैं, साथ ही अन्य विकसित केंद्रों की तुलना में 40% तक लागत लाभ है।
नीति के तहत पूंजी व पेरोल सब्सिडी, ईपीएफ प्रतिपूर्ति और निवेशकों के सुगम ऑनबोर्डिंग हेतु समर्पित सहायता प्रकोष्ठ जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

राज्य सरकार ने जीसीसी पारिस्थितिकी तंत्र को सहयोग देने के लिए रियल एस्टेट क्षेत्र की अहम भूमिका पर बल दिया। सरकार ने इसे बढ़ाने के लिए हब-एंड-स्पोक मॉडल पर काम कर रही है। जिसके अंतर्गत नोएडा को वैश्विक हब, लखनऊ को उभरता हुआ हब, और आगरा, मेरठ, कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी व प्रयागराज को सैटेलाइट सेंटर्स के रूप में विकसित किया जाएगा।
बैठक के दौरान क्रेडाई सदस्यों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। डेवलपर्स ने बताया कि वे पहले से ही आईटी और आईटीएस कंपनियों और कुछ जीसीसी प्लेयर्स को ऑफिस स्थान उपलब्ध करा रहे हैं और अब इन्वेस्ट यूपी के साथ समन्वय कर अपनी वाणिज्यिक कार्यस्थल इन्वेंट्री को साझा करेंगे। कुछ डेवलपर्स ने यह भी बताया कि उनके पास कस्टमाइज्ड अवस्थापना पहले से उपलब्ध है। जिसे जीसीसी की आवश्यकताओं के अनुसार परिवर्तित किया जा सकता है।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि लखनऊ के एआई सिटी, आईटी सिटी, सीजी सिटी तथा यीडा का फिनटेक पार्क जैसे आगामी प्रोजेक्ट्स राज्य में भविष्य के लिए फ्यूचर-रेडी जीसीसी इकोसिस्टम को मजबूती प्रदान करेंगे।
इस संवाद में क्रेडाई सदस्य और कुछ प्रमुख रियल एस्टेट कंपनियाँ जैसे- शालीमार ग्रुप, बीबीडी विराज, ऋषिता डेवलपर्स और एल्डेको हाउसिंग व अन्य प्रतिष्ठित ब्रांड भी सक्रिय रूप से शामिल हुए।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal