Tuesday , August 19 2025

AKTU : पहली बार बीटेक में प्रवेश के लिए छात्रों ने करायी फिजिकल रिपोर्टिंग

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में पहली बार शुरू हो रहे बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए सोमवार से छात्रों की फिजिकल रिपोर्टिंग शुरू हो गयी। फिजिकल रिपोर्टिंग 21 तक चलेगी। फिजिकल रिपोर्टिंग के लिए अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देशीय सभागार में 10 डेस्क लगाये गये थे।

छह डेस्कों पर छात्रों के प्रमाणपत्रों की जांच की गयी। जबकि हेल्प डेस्क, फीस काउंटर, एवं फिजिकल रिपोर्टिंग का डेस्क लगाया गया। 

कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय के निर्देशन एवं कैश के निदेशक प्रो0 वीरेंद्र पाठक के नेतृत्व में फिजिकल रिपोर्टिंग हुई। समन्वय डॉ0 अनुज कुमार शर्मा ने किया। इस दौरान संस्थान के शिक्षकों और कर्मचारियों ने भी सहयोग प्रदान किया।