लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्वतंत्रता दिवस का पर्व महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज मोतीनगर में बड़े उत्साह से मनाया गया। विद्यालय परिवार द्वारा प्रभात फेरी का भव्य आयोजन हुआ। ध्वजारोहण मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल एवं पूर्व कुलपति डॉ. एके मिश्रा ने किया।

जिसमें विशिष्ट अतिथि अग्रवाल शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष लोकराम अग्रवाल, पूर्व सांसद बनवारी लाल कंछल, महाराजा अग्रसेन इण्टर कालेज के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, प्रबन्धक नरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विशाल अग्रवाल, शिक्षण संस्थान के मंत्री मनोज हवेलिया, प्रधानाचार्य डॉ. कमल कुमार तिवारी, पूर्व प्रधानाचार्य हरिशंकर, स्काउट मास्टर डॉ. दिवाकर विक्रम सिंह, एनसीसी प्रभारी एबी सिंह, मोनिका सिंह, सिन्धुलता श्रीवास्तव, अखिलेश प्रताप सिंह, प्रेमशंकर शास्त्री आदि अध्यापकों एवं छात्रॊ की उपस्थिति रही।

ध्वजारोहण उपरान्त विद्यालय के स्काउट -गाइड और एनसीसी कैडेटो द्वारा सलामी और ड्रिल प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं द्वारा मोनिका सिंह, सरोज सिंह, नीलम श्रीवास्तव, पूजा, भावना सिंह, श्रुति त्रिपाठी के निर्देशन में अत्यंत सुन्दर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये।

मुख्य अतिथि डॉ. एके मिश्रा ने छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों एवं सेना के योगदान के बारे में बताया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए गये आपरेशन सिन्दूर की सफलता को लेकर उत्साहित भी किया। विशिष्ट अतिथि लोकराम अग्रवाल एवं प्रबन्धक नरेश अग्रवाल द्वारा छात्रों को राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु प्रेरित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कालेज के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल द्वारा किया गया।