Friday , August 15 2025

ST. JOSHEPH : प्रभात फेरी और रंगारंग कार्यक्रमों संग मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

देश का भविष्य भारत की युवा शक्ति के हाथों में सुरक्षित : पुष्पलता अग्रवाल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आजादी के अमृत काल में स्वतंत्र भारत का 79वां स्वाधीनता दिवस सेंट जोसेफ समूह की राजाजीपुरम्, सीतापुर रोड, रूचिखण्ड स्थित शाखाओं में बड़ी ही धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। 

इसके पूर्व प्रातः बच्चों ने स्कूल बैंड के साथ हाथो में तिरगां लिये प्रभात फेरी निकाली। जोशीले नारे लगाते और देशभक्ति के गीतों के साथ बच्चों ने पूरे क्षेत्र को गुजांयमान कर दिया। सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने विद्यालय की मुख्य शाखा राजाजीपुरम में ध्वजारोहण किया। 

वहीं सीतापुर रोड व रूचिखण्ड शाखा में प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। बच्चों ने इस अवसर पर स्कूल बैंड की प्रस्तुति के साथ अनेक रंगारंग देशभक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

अपने संबोधन में संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता अग्रवाल ने स्वतन्त्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारी स्वतंत्रता हमारी धरोहर है, जिसे सहेज कर रखना आने वाली पीढ़ी की जिम्मेदारी है। देश का भविष्य भारत की युवा शक्ति के सही हाथों में है, जो आने वाले भविष्य के लिये एक शुभ संकेत है। 

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय की सभी शाखाओं में बड़ी संख्या में बच्चों के साथ अभिभावक उपस्थित थे। विद्यालय की संस्थापक अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति पर मिष्ठान वितरण किया गया।