लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एसबीआई, भापटामऊ शाखा, खुशालगंज, लखनऊ द्वारा खुशालगंज ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसबीआई लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक और अन्य अधिकारियों के साथ-साथ बैंक के ग्राहक भी उपस्थित थे।
अपने सम्बोधन में मुख्य महाप्रबंधक, एसबीआई, लखनऊ मण्डल दीपक कुमार दे ने उपस्थित लोगों को बैंक द्वारा दी जाने वाली विभिन्न लोक कल्याण एवं सुरक्षा योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को नए जनधन खाते खोलने, निष्क्रिय खातों को फिर से सक्रिय करने, केवाईसी औपचारिकताओं को पूरा करने और सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया।
श्री दे ने पीएमजेजेबीवाई/पीएमएसबीवाई एवं सीएम युवा योजनाओं के तहत 8 लाभार्थियो को चेक वितरित किए। लाभार्थियों ने एसबीआई का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर एसबीआई के उप महाप्रबंधक (बी&ओ) धीरज कुमार एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक अवन्तिका सिंह मिश्रा ने प्रतिभागियों से बातचीत की।