Friday , August 15 2025

कर्ड पॉट डेकोरेसन में अनुष्का, काईट मेकिंग प्रतियोगिता में आकांक्षा अव्वल

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सीतापुर रोड स्थित बोरा इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट साइन्सेज में संस्थान के कक्ष संख्या- C-102 एवं 103 में तिरंगा थीम पर आधारित काईट मेकिंग एवं कर्ड पॉट डेकोरेसन प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें 07 समूहों एवं एकल रूप में कुल 16 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रदर्शन के आधार पर कर्ड पॉट डेकोरेसन प्रतियोगिता में अनुष्का जायसवाल प्रथम, अर्चना भट्ट व सीता शर्मा द्वितीय एव उजेशा शुक्ला व वैष्णवी जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काईट मेकिंग प्रतियोगिता में बीएड तृतीय व बी०एल०एड० पंचम् सेमेस्टर से आकांक्षा कन्नौजिया व कु० अर्चना प्रथम, अर्चना यादव द्वितीय एवं सीता शर्मा व अर्चना भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता देवव्रत मिश्र, राम दुलार, अनुपम कृष्ण अवस्थी के संयोजकत्व सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य डॉ. गिरीश चन्द्र पाठक, उप-प्राचार्या डॉ. ऋचा दुबे, विभागाध्यक्ष सच्चिदानन्द सिंह, डॉ. अनुभव तिवारी, कुलदीप द्विवेदी, प्राध्यापिका उजमा जायसी, दीपिका, मारिया सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।