Thursday , August 14 2025

AKTU : रंगोली में दिखी ऑपरेशन सिंदूर की झलक

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के दौरान हुई रंगोली प्रतियोगिता

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में मंगलवार को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान के दौरान रंगोली प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें छात्रों ने रंगोली को ऑपरेशन सिंदूर के नाम समर्पित किया। आकर्षक कलाकृति के जरिये मां भारती को उकेरा तो उस पर ऑपरेशन सिंदूर को दर्शाया। इसके अलावा रंगोली के जरिये नारी सशक्तिकरण, भारत की अखण्डता, एकता, हर घर तिरंगा अभियान की झलक देखने को मिली। 

रंगों के बेहतरीन संयोजन से रंगोली को कुलपति प्रो0 जेपी पाण्डेय ने सराहा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत जरूरी है। छात्र न केवल इनसे बहुत कुछ सीखते हैं बल्कि देश प्रेम की भावना भी उनमें प्रवाहित होती है।

प्रतियोगिता में फैकल्टी ऑफ फॉर्मेसी, फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर और रामस्वरूप कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। रंगोली का मूल्यांकन शुभी पाण्डेय, डॉ0 सिद्धार्थ और अंजलि सिंह ने किया। विजेता टीम को स्वतंत्रता दिवस पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस मौके पर वित्त अधिकारी एवं कार्यवाहक कुलसचिव केशव सिंह ने भी छात्रों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता का संयोजन अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओपी सिंह एवं समन्वय असिस्टेंट रजिस्ट्रार आयुष श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रो0 दीपक नगरिया, प्रो0 केएस वर्मा, अमित मलिक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।