मेट्रो विस्तार मंजूरी के लिए जताया आभार
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजधानी की उत्तरी सीट से विधायक डा. नीरज बोरा ने लखनऊ मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट फेस-1-बी के विस्तारीकरण को केन्द्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिलने पर क्षेत्रीय सांसद और भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रति आभार जताया है।

मंगलवार को विधायक डा. बोरा ने रक्षामंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके कुशल नेतृत्व, मार्गदर्शन और दूरदर्शी सोच का परिणाम है जिससे विकसित लखनऊ की संकल्पना को बल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि चारबाग से बसंत कुंज दूरी 11.165 किमी तथा 5,801 करोड़ की लागत से बनने जा रहे नये मेट्रो कारिडोर से पुराना लखनऊ में आवागमन सुगम होगा। इससे लखनऊ उत्तर के चौक, ठाकुरगंज आदि भी लाभान्वित हो रहे हैं जिससे क्षेत्रीय जनता में हर्ष है।