Thursday , August 14 2025

पर्यावरण संरक्षण हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक : बिन्दू बोरा

भविष्य की पीढ़ियों को दें सुरक्षित पर्यावरण : बिन्दू बोरा

▪️प्रकृति वन्दन कार्यक्रम में पौधों को बांधी राखी, लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

▪️एकल अभियान महिला शाखा और राधा स्नेह दरबार का संयुक्त आयोजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर एकल अभियान की महिला शाखा तथा राधा स्नेह दरबार की ओर से प्रकृति वन्दन कार्यक्रम किया गया। मंगलवार को जानकीपुरम के छुइयापुवा स्थित टंकी पार्क में फलदार, फूलदार और छायादार पौधों का रोपण और पौधों को राखी बांधकर संस्था पदाधिकारियों व स्थानीय जनों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। हर घर तिरंगा अभियान के दृष्टिगत लोगों में तिरंगा भी वितरित किया गया।

एकल अभियान महिला शाखा व राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। स्वच्छ हवा, पानी और भोजन के लिए, पारिस्थितिक तंत्र को संतुलित रखने के लिए, भविष्य की पीढ़ियों को भी स्वस्थ और सुरक्षित पर्यावरण देने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।

कार्यक्रम में संगठन पदाधिकारीगण सीमा गोयल, बीना गोयल, कविता अग्रवाल, आदर्श गोयल, सुनीता गोविला, अंजना अग्रवाल, मृदुला अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, राखी अग्रवाल, विभा जालान, वन्दना, बिन्दू अग्रवाल, अनुराधा गोयल, नमिता अग्रवाल, दीपाली मित्तल, सरोज गोयल आदि के साथ ही संजय तिवारी, सतीश वर्मा, बृजकिशोर पांडेय, राकेश पांडेय, कृपाशंकर मिश्रा, मयंक मिश्रा, राकेश सिंह, सुनील गुप्ता, शशि लोधी, अरविंद लोधी, नगर निगम के उद्यान अधीक्षक गंगाराम गौतम, वन विभाग की ओर से प्रत्यूष वर्मा, डी.के. सिंह आदि उपस्थित रहे।