Thursday , August 21 2025

अनिल अग्रवाल ने 9,000+ नंद घर दीदियों से किए वादे के साथ मनाई राखी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वेदांता लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश साझा करते हुए राखी का त्योहार मनाया। उन्होंने अपने बंबई के दिनों को याद किया, जब उनकी बहन हर साल डाक से उन्हें राखी भेजा करती थी। उन्हीं यादों से जुड़ते हुए उन्होंने बताया कि इस साल उन्हें एक पार्सल मिला, जिसमें नंद घर की दीदियों और बच्चों द्वारा बनाई गई राखियां थीं, जिसने वही अपनापन और गर्माहट महसूस कराई। 

उन्होंने इन राखियों को सिर्फ एक धागा नहीं, बल्कि 9,000 से अधिक नंद घर दीदियों से किया गया वह वादा बताया — कि हम मिलकर हर बच्चे तक प्यार, सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और अवसर पहुंचाएंगे। उन्होंने अंत में सभी को राखी की शुभकामनाएं दीं।