लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में गुरुवार को बीबीए (रिटेल) पाठ्यक्रम के नव प्रवेशित छात्राओं का परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार परक इस पाठ्यक्रम की शुरुआत दो वर्ष पूर्व हुई थी। इसके अंतर्गत छात्राओं को कुल छह सेमेस्टर में पढ़ाई करनी है। जिसमे से प्रथम तीन सेमेस्टर क्लास रूम में तथा अगले तीन पाठ्यक्रमों को इंटर्नशिप के द्वारा पूरा किया जाएगा। इंटर्नशिप के दौरान छात्राओं को निश्चित मानदेय का भुगतान भी किया जायेगा। इंटर्नशिप के पश्चात छात्राओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. रश्मि बिश्नोई ने कहा कि ये पाठ्यक्रम सरकार की प्राथमिकता है, जिससे छात्राएं आत्मनिर्भर बन सके।पाठ्यक्रम की समन्वयक प्रो. पूनम वर्मा ने कहा कि ये सबसे सस्ता पाठ्यक्रम है एवं छात्राएं अपने मानदेय से ही शुल्क की प्रतिपूर्ति कर सकती हैं।
प्राचार्य का स्वागत डा. शालिनी श्रीवास्तव, समन्वयक प्रो. पूनम वर्मा एवं सहायक समन्वयक डा. भास्कर शर्मा ने किया। परिचय कार्यक्रम में प्रो. संजय बरनवाल, डा. राजीव यादव, डा. श्वेता भारद्वाज, डा. कुणाल दीक्षित, डा. रश्मि अग्रवाल, डा. राहुल पटेल सहित शोध छात्रायें भी मौजूद रहीं। औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन डा. भास्कर शर्मा ने किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal