लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में UP19 गर्ल्स बटालियन कंबाइनएड एनुअल ट्रेनिंग कैंप में सोमवार को एनसीसी गर्ल्स कैडेट के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मुख्य प्रशिक्षक यातायात प्रशिक्षण पार्क, हीरो मोटोकॉर्प लखनऊ के पंकज शर्मा ने सड़क चिन्ह, रोड मार्किंग एवं वाहन सम्बन्धी दस्तावेजों, लेन पद्धति की जानकारी दी। उन्होंने गोल्डेन आवर व गुड समेरिटन कानून के प्रति भी जागरूक किया। उन्होंने यातायात संचालन में आईटीएमएस की उपयोगिता के महत्व को समझाने के साथ ही हेलमेट की उपयोगिता के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम में कैंप कमांडेंट कर्नल दिनेश कुमार पाठक, मेजर दिव्या शर्मा, मेजर मनमीत कौर, लेफ्टिनेंट डॉ. सरिता सिंह, सीटीओ डॉ. नेहा जैन, जीसीआई ज्योत्सना जोशी, सीनियर जीसीआई विनीता श्रीवास्तव के साथ ही एनसीसी गर्ल्स कैडेट व अधिकारी उपस्थित रहे।