लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल गोमती नगर में श्री अग्रवाल समाज की कार्यकारिणी समिति वर्ष (2025-2028) का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम महाराजा अग्रसेन जी का माल्यार्पण व उनकी आरती की गई। उसके पश्चात मुख्य चुनाव अधिकारी सुरेश कुमार अग्रवाल ने निर्वाचित पदाधिकारी की घोषणा की।
जिसमें अध्यक्ष अवधेश कुमार अग्रवाल, महामंत्री पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेश मित्तल, उपाध्यक्ष रीता मित्तल, आशीष कुमार अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, भारत भूषण गुप्ता, कमलेश कुमार अग्रवाल चुने गए। वहीं मंत्री पवन गोयल, रवी गोयल, राजेश चंद्र अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, अरुण बंसल, मुख्य संरक्षक सुरेश कुमार अग्रवाल, संरक्षकगण रवीश कुमार अग्रवाल, राकेश गुप्ता, गोविंद प्रकाश लाट व 18 कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित हुए। सभी को मुख्य संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष ने अंगवस्त्र व माला पहनाकर सम्मानित किया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal