Monday , July 28 2025

संगीत भवन परिवार के हरियाली तीज उत्सव में हुई गीतों की मनभावन प्रस्तुति

रिमझिम के गीत सावन गाये…

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। संगीत भवन एकेडमी द्वारा गोमती नगर के पत्रकारपुरम स्थित एक कैफे में रविवार को रिमझिम के गीत सावन गाये शीर्षक सांस्कृतिक तीज उत्सव कार्यक्रम हुआ। 

इस दौरान सावन, बादल, बरखा, घटा, चूड़ी, मेहदी आदि गीतों पर आधारित अन्त्याक्षरी, शास्त्रीय रागों के साथ ही लोक संगीत पर कजरी, मल्हार आदि गीतों की मनभावन प्रस्तुति हुई। सभी प्रतिभागियों को उपहार भी मिले।

संगीत भवन की निदेशक निवेदिता भट्टाचार्य ने मुख्य अतिथि रोमी बनर्जी, तुहिन बनर्जी, डा. सुधा द्विवेदी एवं सरिता अग्रवाल का स्वागत किया। संचालन स्मिता पाण्डेय और संयोजन सौम्या गोयल ने किया।