Friday , July 18 2025

फ्यूज़न फाइनेंस ने उत्तर प्रदेश के ग्रामीण इलाके में महिला उद्यमिता को दिया बढ़ावा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। फ्यूज़न फाइनेंस लिमिटेड (जिसे पहले फ्यूज़न माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) भारत के अग्रणी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-माइक्रो फाइनेंस (सूक्ष्मवित्त) संस्थानों (एनबीएफसी-एमएफआई) में से एक है। फ्यूज़न फाइनेंस का ग्रामीण ऋण कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित फिटकरी गांव की सरोज देवी को सशक्त बनाने में सहायक रहा है। उन्होंने पिछले एक दशक में कई बार ऋण लेकर अपने परिवार के क्रिकेट लेदर बॉल निर्माण व्यवसाय को लगातार आगे बढ़ाया है। इस प्रगति ने सरोज देवी की घरेलु आय में वृद्धि की और साथ ही उनके समुदाय के अन्य लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा किये।

सरोज फ्यूज़न से 11 साल पहले तब जुड़ीं जब उन्होंने अपने पति के साथ मिलकर पहले से चल रहे लघु-स्तरीय व्यवसाय का विस्तार करने के उद्देश्य से 12,000 का पहला ऋण लिया। तब से उन्होंने पांच बार ऋण लिया है, जिनसे उन्हें अपने उद्यम के विकास में मदद मिली। पिछले कुछ साल में इस परिवार की आय लगभग दस गुना बढ़ गई है। जो बगैर किसी बाधा के ऋण मिलने के दीर्घकालिक प्रभाव को दर्शाता है। व्यवसाय के विस्तार ने सरोज और उनके पति को अपने गांव की कई महिलाओं को रोज़गार देने में भी मदद की। जिससे ग्रामीण रोज़गार सृजन को बढ़ावा देने में माइक्रो फाइनेंस के व्यापक सामाजिक-आर्थिक मूल्य को बल मिला है। 

सरोज देवी ने अपने इस अनुभव के बारे में कहा, “फ्यूज़न के साथ मेरा जुड़ाव हमारे परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ रहा है। उनकी टीम के सहयोग और मार्गदर्शन ने हमें अपने व्यवसाय को लगातार बढ़ाने में मदद की। समय पर ऋण मिलने से मुझे अपने कार्यों का विस्तार करने में मदद मिली और आज मुझे अपने गांव की महिलाओं को रोज़गार प्रदान करने पर गर्व है। अब मेरा बेटा भी व्यवसाय में शामिल हो गया है। मुझे उम्मीद है कि हम निरंतर वृद्धि करते रहेंगे।” सरोज की यात्रा ग्रामीण उद्यमियों की मदद करने और वंचित क्षेत्रों में समावेशी आर्थिक विकास बढ़ाने में माइक्रो फाइनेंस संस्थानों की भूमिका को रेखांकित करती है।