Sunday , July 13 2025

SBISA : पूर्व पदाधिकारियों के सम्मान संग मनाया गया 105वां स्थापना दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन का 105वां स्थापना दिवस SBI प्रधान कार्यालय के 8वें तल पर स्थित सभागार में मनाया गया। मुख्य अतिथि स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे एवं महामंत्री डॉ. दिनेश कुमार सिंह तथा अध्यक्ष अजय पांडेय ने sbisalucknow.org वेबसाइट का अनावरण किया। इस मौके पर दिलीप कुमार दे ने कहाकि हमें नवीन टेक्नोलॉजी से अपने को अपडेट रखना ही होगा। 

महामंत्री डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने संगठन के इतिहास व पूर्व पदाधिकारियों के संघर्षों एवं उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने वेबसाइट की आवश्यकता, उपयोगिता के बारे में बताया कि दूरी पर पोस्टेड सदस्य इसका प्रयोग कर अपने सुझाव, शिकायतें, गेस्ट हाउस बुकिंग, पदाधिकारियों से संपर्क आदि कई कार्य कर सकते हैं।

इस अवसर पर संगठन से जुड़े केके सिंह, बृजेश मिश्रा,  अखिलेश मोहन, राजेश शुक्ला, योगेंद्र सिंह, अनुपम कुमार आदि पूर्व पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर महामंत्री डॉ. दिनेश कुमार सिंह तथा अध्यक्ष अजय पांडेय ने सम्मानित किया।

संगठन के आशुतोष वर्मा, तारकेश्वर चौहान, आकाश शर्मा, शिव कुमार, बृजेश तिवारी एवं अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम में बैंक के वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सदस्य उपस्थित रहे। अंत में अध्यक्ष अजय पांडेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।