Wednesday , July 9 2025

RR GROUP : स्नेहा राय ने सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा में हासिल की 9वीं रैंक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, बक्शी का तालाब की छात्रा स्नेहा राय ने सीयूईटी पीजी 2025 परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल कर एक उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की है। स्नेहा का एडमिशन प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुआ है।

स्नेहा की इस उपलब्धि पर आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रशिक्षण एवं नियुक्ति विभाग ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है। विभाग ने कहा कि स्नेहा की मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

जेएनयू में एडमिशन स्नेहा के लिए एक नए और उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत है। हमें उम्मीद है कि स्नेहा अपनी प्रतिभा और मेहनत से जेएनयू में भी उत्कृष्टता हासिल करेगी।