लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पंजाब नैशनल बैंक ने 01 जुलाई 2025 की प्रभावी तिथि से “पीएनबी मानसून बोनान्ज़ा 2025” रिटेल ऋण अभियान लॉंच किया है। इस अभियान का उद्देश्य आवास ऋणों, कार ऋणों व अन्य रिटेल ऋण के क्षेत्रों में बेहतर ग्राहक अनुभव के साथ लक्षित ऑफरों के माध्यम से रिटेल ऋण की वृद्धि को बढ़ावा देना है।
अभियान की अवधि के दौरान पीएनबी ग्राहकों के लिए ऋण को अधिक किफायती बनाने के लिए कई आकर्षक रियायतें दे रहा है।
आवास ऋण एवं कार ऋण:
प्रसंसकरण शुल्क एवं दस्तावेजीकरण प्रभार में पूर्ण रियायत
₹50 लाख से अधिक के आवास ऋण अधिग्रहण के लिए एनईसी/विधि एवं मूल्यांकन प्रभार बैंक द्वारा वहन किया जाएगा।
अतिरिक्त लाभ:
आवास ऋणों एवं कार ऋणों दोनों में कार्ड रेट पर 5 आधार अंकों की कमी की विशेष रियायत
सुबोध कुमार (महाप्रबंधक, आर.ए.बी.डी., पीएनबी) ने कहा, “पीएनबी मॉनसून बोनान्ज़ा 2025 अभियान के माध्यम से हम अपने ग्राहकों के लिए ऋण को अधिक सुलभ और किफायती बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रसंसकरण शुल्क की पूर्ण छूट सहित आकर्षक रियायतें हमारे “कस्टमर फर्स्ट” दृष्टिकोण को दर्शाती हैं।”
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal