- कृष्णा नगर स्थित माक्कूसं प्ले स्कूल एंड डे केयर में समर कैंप सम्पन्न
- खेल-खेल में बढ़ाई बच्चों की रचनात्मकता, गुड टच – बेड टच में फर्क बताने के साथ दी योगासन और पौधारोपण की प्रेरणा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। स्कूल की छुटि्टयों में लगाए जाने वाला समर कैंप सिर्फ बच्चों की मौज मस्ती और मनोरंजन के लिए नहीं होता। यह जिंदगी में प्रसन्न व स्वस्थ रहने और सफलता पाने के लिए जरूरी उन सभी चीजों को सीखने का माध्यम भी होता है, जिन्हें बच्चे स्कूल के साथ समय नहीं दे पाते। इस बात को चरितार्थ करते हुए कृष्णा नगर स्थित माक्कूसं प्ले स्कूल एंड डे केयर में बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया।

19 मई से शुरू हुए इस समर कैंप में तीन से 15 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया और जमकर मस्ती की। सबसे खास बात यह है कि इस दौरान उनकी रचनात्मकता बढ़ाने के लिए कई एक्टिविटी करवाने के साथ ही उन्हें ऐसी सीख भी दी गई जो वे सामान्य स्कूली दिनों में या परिवार में हासिल नहीं कर पाते।
कैंप के दौरान बच्चों को अलीगंज स्थित साइंस सिटी ले जाया गया, जहां उन्होंने लाइफ पार्क, एम्यूजमेंट पार्क आदि विजिट किया। बच्चों को दुनिया के विचित्र और प्रसिद्ध प्राणियों की प्रतिकृति दिखाई गई और उनकी जानकारी दी गई। 3D मूवी और एनीमेशन मूवी देखकर उन्होंने खूब मस्ती की और रोमांचक अनुभव प्राप्त किया।
स्कूल की प्रिंसिपल गौरी टंडन ने बताया कि हर वर्ष समर कैंप में कई तरह की एक्टिविटीज करवाई जाती है। यह आयोजन बच्चों के लिए बेहद रोमांचक और यादगार अनुभव होता है। बच्चों को मौज-मस्ती करवाने के साथ ही उन्हें गुड टच, बेड टच के बारे में भी बताया गया, ताकि वे इनमें फर्क कर खुद को सुरक्षित रख सके। बच्चों को पार्क ले जाने, मूवी दिखाने, एम्यूजमेंट पार्क ले जाने के साथ मैंगो पार्टी भी दी गई। जिसमें उन्हें आम और दूसरे फलों से मिलने वाले पोषक तत्वों के बारे में भी बताया गया। बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया गया और अपने अभिभावकों के साथ लगातार पौधारोेपण करने के लिए भी प्रेरित किया गया।

स्कूल के निदेशक अखिल ध्रु शुक्ला ने बताया कि बच्चे पूरे वर्ष पढ़ाई करते हैं लेकिन छुटि्टयों के दिनों में उन्हें समर कैंप में कुछ हटकर सिखाया जाता है। ताकि वे खेल- खेल में उसे अपने जीवन में आत्मसात कर सकें। उन्हें पूल पार्टी के साथ ही स्पोर्ट्स के महत्व के बारे में बताया गया और योगासन की जानकारी देकर योग करना सिखाया गया। बच्चों की बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए गई गेम्स खिलाए गए, एक्टिविटीज और कॉम्पिटीशन भी करवाई गई। क्राफ्ट ट्रैनिंग, हीलिंग आदि भी करवाई गई। बच्चों को खुश रहने, स्वस्थ रहने और सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
सोमवार को मीटिंग सेशन और गुडबाय पार्टी के साथ यह समर कैंप सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सर्टिफिकेट वितरण समारोह भी हुआ। जिसमें बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल द्वारा करवाई गई एक्टिविटी और ट्रेनिंग की सराहना की।