Tuesday , July 1 2025

वेदांता ‘वी द वीमेन’ : भारतीय कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने में अग्रणी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आवाज़, साहस एवं संस्कृति का शक्तिशाली जश्न- महिलाओं के नेतृत्व में भारत का मुख्य उत्सव ‘वी द वीमेन’ लंदन के प्रतिष्ठित अनिल अग्रवाल रिवरसाईड स्टुडियोज़ में ऐतिहासिक यूके डेब्यू करने जा रहा है। वेदांता के संस्थापक एवं चेयरमैन अनिल अग्रवाल द्वारा समर्थित यह संस्करण विश्वस्तरीय मंच पर भारतीय कला, संस्कृति, प्रतिभा एवं समावेशी स्टोरीटैलिंग को बढ़ावा देने की ग्रुप की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 

जानी-मानी पत्रकार एवं लेखिका बरखा दत्त द्वारा क्यूरेटेड ‘वी द वीमेन’ पिछले सालों के दौरान भारत के सबसे प्रभावी सांस्कृतिक अभियानों में से एक बन गया है। जो सिनेमा, सार्वजनिक सेवा, विज्ञान, साहित्य जगत के असाधारण व्यक्तित्वों पर रोशनी डालता है। दुबई एवं भारत में आयोजित इसके पिछले संस्करण को मिली शानदार सफलता के बाद लंदन का यह संस्करण संवाद, आकर्षण एवं प्रेरणा का आकर्षक संयोजन होने का वादा करता है।

रिवरसाईड स्टुडियोज़ को भारत की विश्वस्तरीय आवाज़ों के लिए उभरते सांस्कृतिक हब के रूप में बदलने के अनिल अग्रवाल के दृष्टिकोण को अब यह महोत्सव नया संवेग प्रदान कर रहा है। वे हमेशा से भारतीय कला एवं प्रतिभा को विश्वस्तरीय मंच पर प्रोत्साहित करने के लिए प्रयासरत रहे हैं और ‘वी द वीमेन’ उनके इसी दृष्टिकोण के अनुरूप धरोहर एवं प्रगति का उत्सव है। 

इस साल के लंदन संस्करण में असाधारण प्रवक्ता हिस्सा लेंगे। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जाने-माने फिल्म निर्माता करण जौहर, शशि थरूर (भारत के राजनीतिज्ञ, लेखक एवं पूर्व कूटनीतिज्ञ), मेगास्टार करीना कपूर खान और जानी-मानी अभिनेत्री रशमिका मंदाना शामिल हैं। इसके अलावा सांस्कृतिक जगत के दिग्गज भी आयोजन में हिस्सा लेंगे। जैसे अनुष्का शंकर, ग्रेमी पुरस्कार के लिए नामांकित सितार वादक एवं कम्पोज़र; सुधा मूर्ति, जानी-मानी लेखिका, परोपकारवादी और टाटा इंजीनियरिंग एण्ड लोकोमोटिव कंपनी में पहली महिला इंजीनियर; और मीरा स्याल, ब्रिटिश भारतीय लेखिका एवं कॉमेडियन, बाफ्ता-पुरस्कार विजेता अभिनेत्री। ये सभी दिग्गज मंच पर अपनी प्रस्तुति के साथ धरोहर, रचनात्मकता एवं सशक्तीकरण के बीच तालमेल का प्रदर्शन करेंगे।