Tuesday , July 1 2025

AKTU : योग दिवस की पूर्व संध्या पर सूर्य नमस्कार का हुआ पूर्वाभ्यास

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर योगाभ्यास सहित विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुरूआत योग मैराथन और योग वाटिका में सूर्य नमस्कार के पूर्वाभ्यास के साथ हुई। कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार किया।

इसके बाद चंदन वाटिका एवं तालाब के पास प्रकृति के गोद में विश्राम किया गया। जिससे सबका मन तरोताजा और उर्जावान हो गया। इसके बाद अन्तर्राष्ट्रीय योग संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका विषय था ज्ञान और अनुभव का संगम। ब्रह्मकुमारीज के सहयोग से आयोजित इस संगोष्ठी में ब्रह्मकुमारीज राधा ने कहा कि भारत योगियो का देश रहा है। योग के जरिये हम अपने मन को असीम शांति प्रदान कर सकते हैं। योग ही आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का कार्य करता है।

इस दौरान ब्रह्मकुमारी हुसैन, रसिया से ऑनलाइन माध्यम से जुड़े ब्रह्म कुमार सर्जेई आदि ने भी मेडिटेशन के विविध आयाम को बताने के साथ ही उसका अभ्यास भी कराया। ब्रह्म कुमारी स्वर्णलता ने मेडिटेशन कराया। कार्यक्रम में विषय स्थापना अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी सिंह ने की, जबकि धन्यवाद वित्त अधिकारी केशव सिंह ने दिया। जबकि संचालन सहायक कुलसचिव डॉ. आयुष श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर सभी अधिकारी, शिक्षक कर्मचारी और छात्र मौजूद रहे।