Monday , January 12 2026

अपोलो हॉस्पिटल : शिविर में 100 से ज़्यादा ने किया महादान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर अपोलो हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ एसीएमओ लखनऊ डॉ. ए.के. सहगल ने किया। इस अवसर पर 100 से अधिक लोगों ने रक्तदान कैंप में हिस्सा लिया। 

अपोलो हॉस्पिटल के एमडी और सीईओ डॉ. मयंक सोमानी ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने में बहुत महत्वपूर्ण और सीधी भूमिका निभाता है। रक्तदान से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती। 18 से 65 वर्ष की उम्र और 50 किलोग्राम से ऊपर के स्वस्थ लोग अपनी इच्छा से रक्तदान कर सकते हैं। हमें गर्व है कि समाज के लोग इस पवित्र कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।