लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राजनीतिक परिदृश्य में युवा कायस्थ समाज की महत्वपूर्ण भूमिका विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इन्दिरा नगर में सोशल एक्टिविस्ट व कायस्थ समाज के मुख्य संयोजक शेखर कुमार द्वारा आयोजित संगोष्ठी में लखनऊ के पांचो विधानसभा क्षेत्र से काफी संख्या में युवा शक्ति शामिल हुए।
सभी ने पुरजोर तरीके से युवाओं को मुख्य धारा में शामिल किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने अपने विचार प्रकट किए। लखनऊ के कम से कम 20 वार्डों में कायस्थ युवाओं की नगर निगम चुनाव में पार्षदी लड़ाने पर आम सहमति बनी।
वहीं सभी की आम सहमति से आलोक भटनागर, राकेश रंजन, राजेश श्रीवास्तव, गोपी कृष्ण, भानु प्रताप सिंह, विकास सक्सेना, रीना विक्रम सिंह, निधि श्रीवास्तव, वीरेंद्र निगम सहित 11 लोगों को विभिन्न समितियों/संगठनों के अध्यक्ष व क्षेत्र में प्रभाव रखने वाले वरिष्ठ व अनुभवी सामाजिक कार्यकर्ताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद महर्षि विद्या मंदिर के प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव का पुष्प गुच्छ भेंटकर व माला पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने उपस्थित युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं दिसम्बर में युवाओं की पंचायत व फरवरी 2026 में युवा कायस्थ रोजगार गारंटी मेला आयोजित किए जाने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में लखनऊ स्नातक खण्ड के प्रत्याशी प्रोफेसर सुनील कुमार श्रीवास्तवआ की विशेष उपस्थिति रही। अन्त में अहमदाबाद विमान दुर्घटना में दिवंगत यात्रियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा।
कार्यक्रम में संजय श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, नीलेश मृदुल, आयुष श्रीवास्तव, श्रद्धा श्रीवास्तव, सुनीता श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, महिला उद्यमी दीपा श्रीवास्तव, नीलम श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, दिनेश खरे, संजय श्रीवास्तव, सर्वेश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal