▪️ राधा स्नेह दरबार की सखियों ने बांटी उपयोगी सामग्री
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। राधा स्नेह दरबार की सखियों ने अध्यक्ष बिन्दू बोरा के नेतृत्व में दिव्यांग बच्चों को उपयोगी सामग्री भेंट की। शनिवार को जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर सात स्थित दृष्टि सामाजिक संस्था परिसर में बेडशीट, कपड़े, फल आदि अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

राधा स्नेह दरबार की अध्यक्ष बिन्दू बोरा ने कहा कि दिव्यांग जनों का आत्मविश्वास बढ़ाकर उनकी अंतर्निहित शक्तियों के संवर्धन के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समर्थ लोगों को समय समय पर इनके बीच पहुंचकर हरसंभव सहयोग करना चाहिए।

दृष्टि सामाजिक संस्था के प्रबंधक धीरेश बहादुर ने राधा स्नेह दरबार की सखियों का स्वागत किया। सहयोग के लिए आभार जताते हुए उन्होंने बताया कि यहां 265 दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाने और उनके जीवन स्तर को सुधारने के उपक्रम संचालित किये जा रहे हैं।

इस मौके पर बीना गोयल, अंशु अग्रवाल, सीमा गोयल, सुमन अग्रवाल, नीलू गोयल, राखी अग्रवाल, विभा जालान, नमिता, मृदुला अग्रवाल, दीपाली मित्तल, मीना मित्तल, आभा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, किरन जैन, मीरा गोयल, अंजना अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, विमला अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, स्वाती अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal