लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ की महत्वपूर्ण बैठक बलरामपुर चिकित्सालय में अशोक कुमार (प्रधान महासचिव चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश) की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके अलावा, स्थानांतरण सत्र के दौरान नीतिगत स्थानांतरण के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि पैरामेडिकल कर्मचारियों को भी चिकित्सकों और नर्सिंग संवर्ग की तरह सेवा काल के आधार पर स्थानांतरण की बाध्यता से मुक्त रखा जाए।
चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ ने प्रमुख सचिव और महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश को पत्र लिखकर निवेदन किया कि वर्तमान में भीषण गर्मी और कोविड संक्रमण की आशंका के मद्देनजर चिकित्सालयों में मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण, चिकित्सा सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों को स्थानांतरण के तनाव से मुक्त होकर अपने राजकीय कर्तव्यों का निर्वहन करने का अवसर मिलना चाहिए।
बैठक में विभिन्न एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। जिनमें डिप्लोमा फार्मेसिस्ट एसोसिएशन से कपिल वर्मा, अरुण अवस्थी, रजत, श्रवण सचान, लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन से कमल श्रीवास्तव, सुनील कुमार और राजकीय नर्सेज संघ से मनीषा, महेंद्र नाथ श्रीवास्तव, जितेंद्र बहादुर सिंह, गीताशु वर्मा, अमिता रौस, राजकीय आप्टोमेटिस्ट एसोसिएशन उत्तर प्रदेश से सर्वेश पाटिल, एक्स रे टेक्नीशियन एसोसिएशन से राम मनोहर कुशवाहा, दिलीप कुमार, डार्क रुम सहायक संवर्ग से भानु राय आदि प्रमुख थे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal