लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आरआर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस परिसर में ज्येष्ठ माह के पाँचवें बड़े मंगल के पावन अवसर पर भव्य भंडारा आयोजित किया। कॉलेज परिसर में सुंदरकांड का पाठ के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इस भंडारे में छात्रों, शिक्षकों और क्षेत्रवासियों ने भाग लिया और श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। भक्तों को पूड़ी-सब्जी, कढ़ी-चावल तथा शरबत का प्रसाद वितरित किया गया। आयोजन स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के लिए कुर्सियों, कूलर, पंखे और ठंडे पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई थी, ताकि किसी को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन अनिल कुमार अग्रवाल, सचिव चित्रांशु अग्रवाल, निदेशक प्रो. सूर्य प्रकाश त्रिपाठी, डीन दुर्गेश वर्मा, डीन (छात्र कल्याण) विकास सिंह, डीन प्लेसमेंट आरती जायसवाल, प्रॉक्टर विजय बहादुर सिंह, एडमिशन हेड आशुतोष शुक्ला, प्रथम वर्ष समन्वयक मनोज सचान भी मौजूद रहे।
भंडारे के सफल संचालन में कॉलेज के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी भी समर्पित भाव से योगदान दिया।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal