लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के अध्यक्ष के लिए चुनाव प्रक्रिया शुक्रवार को हुई। जिसमें बरेली के उद्योगपति दिनेश गोयल को वर्ष 2025-26 के लिए आईआईए का राष्ट्रीय अध्यक्ष के घोषित किया गया। आईआईए के चुनाव अधिकारी एसबी जाखोटिया ने चुनाव प्रक्रिया का संचालन करते हुए चुनाव परिणामों की घोषणा की।
वर्ष 1963 में नई दिल्ली में जन्मे दिनेश गोयल शैक्षिक योग्यता चार्टेड अकाउंटेंट (सी.ए) हैं। वे मेसर्स रामा श्यामा पेपर्स प्राइवेट लिमिटेड, बरेली के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और वैल्यूमेट पैक-एन-प्रिंट के निदेशक हैं। पिछले 15 वर्षों में उन्होंने आईआईए के साथ कई पदों पर कार्य किया है, जिसमें इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पद भी शामिल हैं।

दिनेश गोयल वर्तमान में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ पैकेजिंग जनरल बॉडी के सदस्य, फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट में- रिसर्च एनालैसिस ग्रुप, देहरादून के सदस्य तथा रोहिलखंड इनक्यूबेशन फाउंडेशन एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय के मुख्य सलाहकार (उद्योग) हैं। उन्हें “बरेली के गौरव” के रूप में सम्मानित किया गया है। उन्होंने कई अन्य पुरस्कारों के अलावा कई कॉर्पोरेट उत्कृष्टता पुरस्कार जीते हैं।
आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के तुरंत बाद दिनेश गोयल ने वर्ष 2025-26 के लिए अपनी प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला और सरकारों को एमएसएमई की समस्याओं को अधिक प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए अपनी नई रणनीतियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य प्राथमिकता वैश्विक प्रतिस्पर्धी माहौल में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) को बढ़ावा देना है। समस्त आईआईए सदस्यों ने नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल को उनके प्रथम कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई दी है। दिनेश गोयल 1 जुलाई 2025 को राष्ट्रीय अध्यक्ष आईआईए का कार्यभार वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल से संभालेंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal