प्रयागराज (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ ने प्रयागराज स्थित द्वारका हॉस्पिटल में यूरोलॉजी और हीमैटो-ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की है। यह सेवाएं हर माह के तीसरे गुरुवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। अब यूरोलॉजी या रक्त सम्बंधी समस्याओं के लिए प्रयागराज और आस-पास के लोगों को दूर नहीं जाना होगा।
इस अवसर पर डॉ. अदित्य के. शर्मा (निदेशक यूरोलॉजी, एंड्रोलॉजी, किडनी ट्रांसप्लांट और रोबोटिक यूरो-ऑन्कोलॉजी) तथा डॉ. दीपांकर भट्टाचार्य (वरिष्ठ सलाहकार, मेडिकल एवं हीमैटो-ऑन्कोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ) उपस्थित रहे।
ओपीडी सेवाओं की शुरुआत के दौरान डॉ. अदित्य के. शर्मा ने कहा कि आज की बदलती जीवनशैली का गुर्दों की सेहत पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। लोग अक्सर शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं और जब स्थिति गंभीर हो जाती है तभी चिकित्सकीय सहायता लेते हैं। इस ओपीडी के माध्यम से हमारा लक्ष्य किडनी स्टोन, प्रोस्टेट संबंधी समस्याओं, यूरिनरी ट्रैक्ट का संक्रमण, ब्लैडर पर नियंत्रण न होने की परेशानी और पुरुष प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के लिए प्रारंभिक परामर्श प्रदान करने का है। इससे प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को विशेषज्ञ उपचार उनके निकट ही उपलब्ध हो सकेगा।

डॉ. दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि हीमैटोलॉजिकल यानी ख़ून संबंधी बीमारियां कई बार तब तक सामने नहीं आतीं जब तक वह गंभीर रूप न लेतीं। हमारा उद्देश्य है कि मरीजों को इन बीमारियों से जुड़ी शुरुआती जांच व रोकथाम की सुविधा मिले, ताकि जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाया जा सके। ख़ून से जुड़ी बीमारियां शरीर को बहुत गहराई तक प्रभावित कर सकते हैं और इनका समय रहते इलाज बेहद जरूरी होता है। इस ओपीडी सेवा के माध्यम से हम इन रोगों की समय पर पहचान और प्रबंधन की दिशा में काम करेंगे।
मैक्स हॉस्पिटल लखनऊ की यह पहल प्रयागराज क्षेत्र में विशेष स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा को स्थानीय स्तर पर सुलभ बनाएगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal