Sunday , August 3 2025

छात्राओं को डेंगू, मलेरिया से बचाव के प्रति किया जागरूक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। मलेरिया एवं डेंगू जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु चल रहे समर कैंप के पांचवें दिन एंबेड परियोजना के सहयोग से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज विकासनगर में विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य छात्रों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाना और मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के प्रति सजग बनाना था।

कार्यक्रम में फैमिली हेल्थ इंडिया, जिला स्वास्थ्य समिति और गोदरेज की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम में एंबेड परियोजना द्वारा सहयोग प्रदान किया गया, जिसमें छात्राओं को मलेरिया और डेंगू के लक्षण, कारण और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।

विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अमिता सिंह ने बताया कि मलेरिया एक संक्रामक रोग है जो मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है, जबकि डेंगू दिन में काटने वाले एडीज मच्छर के कारण होता है, जो स्वच्छ पानी में पनपता है।

विशिष्ठ वक्ता धर्मेन्द्र त्रिपाठी (क्षेत्रीय संयोजक, एवं सदस्य इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, उत्तर प्रदेश) ने कहा, “हमारी जागरूकता और भागीदारी ही मलेरिया और डेंगू से बचाव का सबसे बड़ा उपाय है।“ उन्होंने कहा कि टंकी, कूलर, गमले आदि में सात दिन से अधिक पानी एकत्र न होने दें और घर के आस-पास सफाई रखें।

डॉ. मनीषा सक्सेना (प्रवक्ता जीव विज्ञान) ने बताया कि यदि किसी को तेज बुखार, सिरदर्द, आंखों के पीछे दर्द, उल्टी, शरीर पर चकत्ते और कमजोरी जैसी समस्याएं हो रही हों तो बिना देर किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवानी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि डेंगू और मलेरिया की जांच एवं इलाज की सुविधा सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है।

छात्राओं द्वारा इस अवसर पर कविता पाठ, पोस्टर मेकिंग, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से डेंगू और मलेरिया से बचाव का संदेश दिया गया। इसके अलावा ’स्वस्थ दिनचर्या’ विषय पर बच्चों को जागरूक किया गया।

भोजपुरी कवि एवं स्वयंसेवक कृष्णानंद राय ने कहा, “यदि हम अपने घर और आसपास जल जमाव न होने दें और सफाई रखें तो हम इन बीमारियों से खुद को और समाज को सुरक्षित रख सकते हैं।“

इस विशेष कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को न केवल स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई, बल्कि उन्हें अपने जीवन में व्यवहारिक बदलाव लाने के लिए भी प्रेरित किया गया।